Uttar Pradesh

“केजरीवाल कचरा साफ करेगा”, निकाय चुनाव के लिए AAP ने लॉन्च किया थीम सॉन्ग

उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव का बिगुल बज गया है। सभी राजनीतिक पार्टीयां में अच्छी प्रदर्शन करने के लिए जान झोंक रहीं हैं। यूपी में जहां एक तरफ सत्ता पर काबिज बीजेपी ने अपने मेयर प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है। समाजवादी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है तो वहीं दूसरी तरफ बीते दिनों राष्ट्रीय पार्टी बनी सीएम अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी भी ताल ठोक रही है।

राजधानी के एमसीडी चुनाव में सफलता हासिल करने के बाद अब आप यूपी के निकाय चुनाव के मैदान में उतर गई है। आम आदमी पार्टी ने निकाय चुनाव में प्रचार के लिए थीम सांन्ग भी लॉन्च कर दिया है। इस गाने में पीएम मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी तंज कसा गया है।

“UP निकाय में भी केजरीवाल”

अब यूपी के निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता “UP निकाय में भी केजरीवाल” का नारा दे रहे हैं। प्रचार के लिए तैयार किए गए थीम गाने में कहा गया है “केजरीवाल कचरा साफ करेगा।” झाडू को लाना, भ्रष्टाचारी को भगाना दिल्ली सरकार के स्कूल और अस्पताल दिखाए हैं वहीं दिल्ली और पंजाब मॉडल का ज़िक्र करते हुए, बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा कराना, स्कूल में सुधार और दिल्ली के अस्पताल जैसी योजनाओं का भी जिक्र किया है।

ये भी पढ़ें: Delhi Fire: ITO के पास विकास भवन में लगी आग, दमकल की चार गाड़ियां मौजूद

Related Articles

Back to top button