राज्य

Footbridge Collapsed: उधमपुर में बैसाखी समारोह के दौरान फुटब्रिज गिरा, 80 से ज्यादा लोग घायल

Footbridge Collapsed: जम्मू कश्मीर में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हुआ है। उधमपुर जिले में एक फुटब्रिज गिरने से कई बच्चों सहित 40 से ज्यादा लोगों के घायल हो गए हैं।

उन्होंने बताया कि यह घटना बैसाखी समारोह के दौरान चेनानी प्रखंड के बैन गांव के बेनी संगम में हुई है। संभागीय आयुक्त (जम्मू) रमेश कुमार ने कहा कि पुल ओवरलोडिंग के कारण ढह गया क्योंकि बड़ी संख्या में लोग उस पर जमा हो गए थे। बैसाखी समारोह खई श्रद्धालु यहां इकट्ठा हुए थे। अधिकारियों ने कहा कि पुलिस और राहत दल मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया। दूर-दराज के चेनानी ब्लॉक में नुकसान की सीमा दिखाने वाले वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से प्रसारित हो गए हैं।

ये भी पढ़े:Chhattisgarh: बाबा साहेब द्वारा दिया संविधान देश के लोगों की सबसे बड़ी ताकत : CM बघेल

Related Articles

Back to top button