Uttar Pradesh

मासूम बच्ची की हत्या करने वाला पड़ोसी गाजियाबाद रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा के देवला गांव में हुई दो साल की मासूम बच्ची की हत्या के आरोपी राघवेंद्र को कोतवाली सूरजपुर थाना पुलिस ने गाजियाबाद रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी राघवेंद्र भागने का प्रयास कर रहा था। पुलिस के अनुसार आरोपी ने फिरौती के लिए मानसी का अपहरण किया था, लेकिन पकड़े जाने के डर से उसकी हत्या कर कर दी थी। शव को ठिकाने लगाने की इरादे से पिट्ठू बैग में रखकर दरवाजे के पीछे खूंटी पर टांग दिया था। लेकिन वह शव ठिकाने नहीं लगा पाया था और न ही फिरौती मांग पाया।

बता दें कि आरोपी राघवेंद्र घटना को अंजाम देने के बाद गायब हो गया था। पुलिस ने उसे उस समय गिरफ्तार किया, जब वह गाजियाबाद रेलवे स्टेशन से फरार होने की कोशिश कर रहा था। एडिशनल डीसीपी राजीव दीक्षित ने बताया कि राघवेंद्र से की गई पूछताछ उसने बताया कि उसकी नौकरी 5 अप्रैल को छूट गई थी। उसे पैसे की जरूरत थी। जब उसने राघवेंद्र की पत्नी मंजू को यह कहते सुना कि उसके पति शिवकुमार के खाते में 10 से 12 लाख रुपए हैं। उसने मानसी अपहरण की योजना बना ली और पूरे परिवार को गांव छोड़कर वापस आया और साथ 7 अप्रैल को मानसी को अगवा कर लिया।

एडिशनल डीसीपी ने बताया कि राघवेंद्र शिवकुमार से फिरौती मांगने वाला था, कि इस दौरान बच्चे के गायब होने की खबर फैल गई और बच्ची का परिवार और पुलिस उसकी तलाश में जुट गई, जिससे वह घबरा गया। उसने शॉल से बच्ची का गला घोट कर हत्या कर दी। शव को एक बैग में रख दिया लेकिन वह शव को ठिकाने नहीं लगा पाया न ही फिरौती की मांग कर पाया। लेकिन वह लगातार शिव कुमार के परिवार के साथ मिलकर बच्ची को तलाशने का नाटक करता रहा और पुलिस की कार्रवाई की जानकारी हासिल करता रहा। इस बीच जब राघवेंद्र के कमरे से बदबू आने लगी तो लोगों ने इसके बारे में पूछा तो उसने कहा कि कमरे में कोई चूहा मर गया होगा। इसके बाद अपना भेद खुलता देख राघवेंद्र वहां से भाग गया। आरोपी ने बताया कि किसी को शक ना हो कि इसलिए उसने शव हो पिट्ठू बैग में रखा था इरादा सबको जंगल या नदी में ठिकाने लगाने का था।

(ग्रेटर नोएडा से नरेंद्र ठाकुर की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Bhadohi: शार्ट सर्किट से आग, लाखों का सामान जलकर खाक

Related Articles

Back to top button