Uttar Pradesh

Sambhal: डीआईजी ने किया फ्लैग मार्च, निकाय चुनाव पर कही ये बड़ी बात

संभल जिले में देर रात डीआईजी ने फ्लैग मार्च किया है तो वहीं आम लोगों के साथ संवाद कर भयमुक्त माहौल में मतदान करने की अपील की है।

बता दें कि मंगलवार की देर रात मुरादाबाद रेंज के डीआईजी शलभ माथुर ने संभल पहुंचकर सदर कोतवाली इलाके में फ्लैग मार्च किया। पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा एवं भारी पुलिस बल के साथ संभल सदर इलाके के क्षेत्र में भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने आम जनता से संवाद भी किया।

डीआईजी ने आगामी 4 मई को होने वाले पहले चरण के निकाय चुनाव को लेकर आम लोगों से संवाद कर भयमुक्त माहौल में अपने मत का प्रयोग करने की अपील की है। डीआईजी ने इस दौरान लोगों से कहा कि “वह किसी के बहकावे में आकर अथवा लुभावनी बातों में आकर अपने मत का प्रयोग ना करें”

डीआईजी ने अधीनस्थ अफसरों को सख्त निर्देश दिए हैं कि आचार संहिता का पूरी तरह से पालन कराया जाए। अगर कहीं भी आचार संहिता का उल्लंघन होता पाया जाए तो तत्काल कार्रवाई अमल में लाई जाए। बता दें कि उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है।

यूपी में दो चरणों में निकाय चुनाव संपन्न होगा। पहले चरण का चुनाव 4 मई और दूसरे चरण का चुनाव 11 मई को होगा और 13 मई को नतीजे सामने आएंगे। निकाय चुनाव के मद्देनजर प्रशासन भी अलर्ट पर है। इसी कड़ी में मुरादाबाद रेंज के डीआईजी शलभ माथुर ने संभल पहुंचकर फ्लैग मार्च किया।

(संभल से अरूण कुमार की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Bijnor News: मुठभेड़ में ढेर हुआ 2.50 लाख का इनामी बदमाश आदित्य राणा

Related Articles

Back to top button