
बरेली में अवैध रूप से चल रहे अल्ट्रासाउंड का प्रचलन दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। पिछले दिनों सील किए जाने के बाद भी दबंग अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालक चला रहे हैं। सेंटर स्वास्थ्य विभाग से मिलीभगत करके दिन-ब-दिन अवैध अल्ट्रासाउंडों की फौज खड़ी होती जा रही है। एडी हेल्थ के आदेश पर अवैध अल्ट्रासेंटेरो पर कार्रवाई हुई थी।
संचालकों पर हुई थी एफआईआर
मामला बरेली के बहेड़ी, देवचरा और फरीदपुर का है, जहां फर्जी अल्ट्रासाउंड सेंटर लगातार नियमित रूप से चल रहे हैं आपको बताते चलें पिछले दिनों फरीदपुर में चार तथा देवचरा में तीन और बहेड़ी में तीन अल्ट्रासाउंड सील करके अल्ट्रासाउंड संचालकों पर एफआईआर कराई गई थी।
उसके बाद भी स्वास्थ्य विभाग की मिलीभगत से बिना बोर्ड के फरीदपुर, देवचरा और बहेड़ी में भी खुलेआम मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है और बाकायदा अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालित हैं। मानकों को ताक में रखकर स्वास्थ्य विभाग की मिलीभगत छिपी नजर नहीं आ रही है। वहीं अल्ट्रासाउंड ऊपर भ्रूण लिंग परीक्षण भी होता है लेकिन कार्रवाई करने में बरेली का स्वास्थ्य विभाग लाचार नजर आ रहा है।
(बरेली से रूपेंद्र कुमार की रिपोर्ट)