
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य अपने बयान को लेकर आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं। वहीं उन्होंने इस बार भगवान राम को लेकर टिप्पणी कर दी, जिसके बाद लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है। हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने रायबरेली और सलोन थाने में एफआईआर दर्ज कराते हुए सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य को गिरफ्तार करने की मांग की।
आपको बता दे कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा दीन शाह गौरा रायबरेली में काशीराम महाविद्यालय में काशीराम की मूर्ति का अनावरण किया गया था। वहीं सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य जनसभा को सम्बोधित करते हुए एक बार फिर रामचरितमानस के बाद उन्होंने सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में एक नारा दिया “मिले मुलायम कांशीराम हवा में उड़ गए जय श्री राम” जहां इस नारे से आम जनमानस के साथ-साथ हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं में भी भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है।
इस मामले पर जिला हिन्दू यूवा वाहिनी के निवर्तमान महामंत्री मारुत त्रिपाठी की तहरीर पर नगर कोतवाली रायबरेली में सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई।
(रायबरेली से सुशील मिश्र की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: Uttar Pradesh: बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर सपा पर हमला बोला, पढ़ें पूरी खबर









