
लोकसभा चुनाव 2024 एवं यूपी निकाय चुनाव से पहले AIMIM को बड़ा झटका लगा है। संभल में AIMIM में बगावत देखने को मिली है पार्टी के प्रदेश सचिव चौधरी मुशीर तरीन ने प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली और पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उनके इस्तीफे से पार्टी में हलचल मची हुई है।
प्रदेश अध्यक्ष पर लगाए आरोप
संभल जिले के सदर इलाके के AIMIM नेता मुशीर तरीन का आरोप है कि प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के अलावा पार्टी में किसी की नहीं सुनी जाती छोट-छोटे मामलों पर भी सिर्फ प्रदेश अध्यक्ष की चलती है। जब पार्टी में प्रदेश अध्यक्ष की ही चलती है, किसी और की नहीं चलती तो फिर पार्टी में कोई काम नहीं है, उन्होंने AIMIM पर कौम को काम न करने जैसे गंभीर आरोप लगाए।
हिंदू मुस्लिम एकता पर चोट पहुंचाने का आरोप
वहीं मुशीर तरीन ने पार्टी के नेताओं पर उल्टे सीधे बयान दे कर हिंदू मुस्लिम एकता पर चोट पहुंचाने जैसे गंभीर आरोप भी लगाए हैं। उनका कहना है इस तरह के बयानों से मुसलमान तो पार्टी से नहीं जुड़ता लेकिन दूसरा तबका अलग चला जाता है। वे समाजसेवी हैं और सभी के साथ रहना चाहते हैं। आपको बता दें कि मुशीर तरीन संभल में AIMIM का बड़ा चेहरा रहे हैं। नगर पालिका परिषद के अलावा वे विधानसभा से भी पार्टी के प्रत्याशी रहे हैं।
AIMIM चीफ असदउद्दीन ओवेसी से उनके निजी ताल्लुकात रहे हैं। ओवेसी निजी प्रोग्राम में भी उनके यहां पह़ुंचते रहे हैं यहीं नहीं 2022 चुनाव में ओवेसी ने स़ंभल जनपद में 5 सभाएं की थीं संभल सीट को वह अपना मजबूत गढ़ मानते रहे हैं। बहराल मुशीर तरीन के इस कदम से पार्टी में खलबली मची हुई है।
(संभल से अरूण कुमार की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: Gorakhpur: कोर्ट ने 8 साल पुराने केस में BJP सांसद को किया बरी