
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां अपने चाचा के घर गए भतीजे को आधा दर्जन दबंगो ने लाठी डंडों से हमला कर लहूलुहान कर दिया। इस घटना वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। पीड़ित ने इस घटना की शिकायत राधानगर थाने में दी है।
आपको बताते चले की राधानगर थाना क्षेत्र के ढकौली गांव निवासी अरविंद कुमार ने बताया कि “वह बाइक से अपने चाचा के घर गया था। बाइक को घर के सामने खड़ी की थी। जब वापस लौट कर आया तो मोटरसाइकिल गिरी पड़ी थी। वहीं पास में खड़े गांव के अविनाश, अभिषेक और गोविंद से बाइक गिरने के बारे में पूछा तो वो गाली गलौज करने लगे। जब अरविंद कुमार ने गाली देने के लिए मना किया और उनका विरोध किया तो दबंगों उसके साथ मारपीट कर दी।
बीच बचाव कराने वालों पर भी हमला
मारपीट देख पास में ही खड़े इंद्रपाल बीच बचाव करने लगे तो दबंगों ने उन पर भी हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़ितों के अनुसार उक्त दबंग शराब पीकर आये दिन लोगों के साथ मारपीट करते रहते हैं। इनके आतंक से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है।
(फतेहपुर से अमर दीप त्रिपाठी की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: UP: तमंचा दिखाकर जन सुविधा केंद्र में लूट, घटना हुई सीसीटीवी में कैद