UP: दो सगी बहनें गायब, दूसरे समुदाय के चार लोगों पर मुकदमा दर्ज

मुरादाबाद के थाना छजलैट इलाके से दो नाबालिग सगी बहनों के गायब होने से हड़कंप मचा हुआ है। मामले को लेकर पीड़ित परिवार ने दूसरे समुदाय के युवक सहित कुल चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हुए थाना पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप भी लगाया है।
दरअसल, यह पूरा मामला मुरादाबाद के थाना छजलैट इलाके के एक गांव से जुड़ा है, जहाँ पिछले दो दिनों से दो नाबालिग सगी बहनें लापता हैं, बड़ी बहन बारहवीं की छात्रा है जबकि छोटी कक्षा 6 में पढ़ती है। पीड़ित परिवार ने छजलैट के रहने वाले महबूब और तीन अज्ञात के खिलाफ थाना छजलैट में शिकायत दर्ज कराई है। क्योंकि मामला दो अलग-अलग समुदाय से जुड़ा है इसलिए इस मामले में पुलिस कोई ढिलाई बरतने के मूड में नहीं है। लेकिन इसके बावजूद छात्राओं के पिता ने थाना पुलिस पर गम्भीर आरोप लगाते हुए यहां तक कहा है कि “उनकी बच्चियों को ढूंढने के नाम पर गाड़ी के लिए पैसा लिया जा रहा है।”
पीड़ित परिवार का कहना है कि “महबूब ही उनकी बेटियों को अपने साथियों के साथ मिलकर अपहरण कर ले गया है। वो चाहते हैं कि उनकी बेटियां जल्दी से जल्दी उन्हें मिल जाये और आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही हो।”
इस प्रकरण पर जानकारी देते हुए एसपी देहात सन्दीप कुमार मीणा ने बताया कि “एक व्यक्ति ने उनकी दो बेटियों के गायब होने की शिकायत थाने पर की थी मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस की टीम बना कर दोनों को ढूंढने के प्रयास चल रहा है।”
(मुरादाबाद से मोहम्मद सलमान की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: Baghpat: तेज रफ़्तार ट्रक ने मचाया तांडव, एक की मौत