Uttar Pradesh

Baghpat: तेज रफ़्तार ट्रक ने मचाया तांडव, एक की मौत

बागपत में देर रात एक तेज़ रफ्तार ट्रक ने सिनोली गांव में कहर बरपा दिया। तूफानी रफ्तार की चपेट में आये युवक अरविंद की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं कुछ नमाजी बाल बाल बचे। यमदूत बने ट्रक ने ना सिर्फ एक घर का चिराग बुझा दिया बल्कि सड़क किनारे खड़ी बाइक और एक इक्को गाड़ी को भी टक्कर मार कर क्षतिग्रस्त कर दिया और फरार हो गया।
घटना के विरोध में गांव वालों ने छपरौली-बड़ौत मार्ग को जाम कर दिया।

टक्कर मारकर हुआ फरार

गांव वाले आरोपी ट्रक ड्राइवर की गिरफ्तारी और मृतक के परिजनों को मुआवजे की मांग पर अड़े हुए हैं। दरअसल, देर रात्रि बड़ौत की ओर से आ रहे तेज़ रफ़्तार ट्रक ने सिनोली गांव में सड़क किनारे खड़े युवक अरविंद को रौंद दिया, उसके बाद किनारे खड़ी इक्को गाड़ी और बाइक को टक्कर मारते हुए फरार होने के प्रयास में बिजली के खम्बे में भी टक्कर मार दी और ट्रक को लेकर फरार हो गया।

अरविंद को आनन फानन में इलाज के लिए बड़ौत सरकारी अस्पताल लाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद आक्रोशित गांव वालों ने छपरौली-बड़ौत मार्ग को जाम कर दिया। घटना की सूचना पर तीन थानों की पुलिस सीओ, एसडीएम,तहसीलदार भी पहुंचे और गांव वालों को समझाने का प्रयास किया लेकिन गांव वाले अपनी मांग पर अड़े हैं।

(बागपत से विवेक कौशिक की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: UP breaking: ट्रक ने मोपेड सवार को मारी टक्कर, मौके पर हुई मौत

Related Articles

Back to top button