UP: हैल्थ एटीएम के उद्घाटन में सपा विधायक के पैर छूता दिखा फार्मासिस्ट, वीडियो वायरल

Share

संभल जिले में स्वास्थ्य महकमे का फार्मेसिस्ट सपा विधायक के समक्ष नतमस्तक हुआ है। सरकारी अस्पताल के फार्मेसिस्ट ने सपा विधायक के पैर छुए हैं। सरकारी कार्यक्रम में सार्वजनिक रूप से विधायक के पैर छूने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सीएचसी प्रभारी ने फार्मेसिस्ट को कारण बताओ नोटिस देने की बात कही है।

पूरा मामला गुन्नौर सीएचसी का है, जहां सोमवार को हैल्थ एटीएम के उद्घाटन को सपा विधायक राम खिलाड़ी सिंह यादव पहुंचे थे। इस दौरान सीएचसी पर ही तैनात फार्मेसिस्ट दीपक यादव ने सपा विधायक के पैर छुए हैं। इस दौरान एक और कर्मचारी भी विधायक के पैरों में झुकता नजर आ रहा है।

सीएचसी पर तैनात फार्मेसिस्ट द्वारा विधायक के पैर छूने का वीडियो वायरल हो रहा है। गुन्नौर सीएचसी प्रभारी डा.पवन कुमार ने इसे नियमविरुद्ध बताते हुए फार्मेसिस्ट को कारण बताओ नोटिस देने की बात कही है। वहीं फार्मेसिस्ट ने अपने कृत्य को सही बताते हुए कहा कि विधायक बड़े हैं हमारे रिश्तेदार भी हैं पैर छूने को वह सही बता रहा है। मगर इस दौरान फार्मेसिस्ट ने कर्मचारी सेवा नियमावली का कितना पालन किया। यह वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है।

रिपोर्ट – अरूण कुमार

ये भी पढ़ें:UP:  रामलीला मैदान में महर्षि कश्यप जयंती समारोह का हुआ आयेजन