UP: यू ट्यूब से सीखा लॉक तोड़ने का तरीका, यहां का है मामला

गाजियाबाद के सिहानी गेट पुलिस ने चार शातिर आरोपिओ को गिरफ्तार किया हैं पुलिस ने उनके पास से चोरी किया हुआ सामान भी बरामद किया हैं। गाजियाबाद के सिहानी गेट पुलिस ने चार शातिर अपराधिओं को गिरफ्तार किया हैं। अपराधिओं ने यू ट्यूब से चोरी करने का तरीका सीखा था। पुलिस ने आरोपिओ के कब्जे से लूटे गये 12 मोबाइल फोन एंव आई ई एम आई बदलने तथा लॉक तोडने के उपकरण बरामद किए हैं।
गाजियाबाद की सिहानी गेट पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान लोहियानगर मार्किट के सामने से दो सक्रिय मोबाइल लुटेरों को लूटे गये मोबाइल फोन, एक तमंचा व 01 जिन्दा कारतूस, एक चाकू और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया गया। इन अभियुक्तो की निशादेही पर इनके दो साथियों को लोनी बार्डर गाजियाबाद क्षेत्र से लूटे गये मोबाइल फोन की इ एम आई बदलने तथा मोबाइल के लॉक तोडने के डिवाइस, कम्प्यूटर एवं अन्य उपकरण सहित गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तो ने थाना क्षेत्र एवं जनपद गाजियाबाद के विभिन्न थाना क्षेत्रों मे आधा दर्जन घटनाओं को अंजाम दिया है।
गिरफ्तार किये गये अभियुक्त निशान्त और गौरव ने पूछताछ पर बताया कि वे अपनी मोटरसाइकिल से जनपद गाजियाबाद के विभिन्न थाना क्षेत्रो से मोबाइल फोन लूटते थे। अपने साथी किशन और मौ0 समीर के पास मोबाइल फोन रिपेयरिंग की दुकान पर ले जाते थे। जहाँ पर मौ0 समीर विभिन्न कम्प्यूटर डिवाइसों का प्रयोग करके लूटे गये मोबाइल फोन की इ एम आई बदलता था और फोन को अनलॉक करता था। इस प्रकार हम चारों मिलकर लूटे गये फोन को बेचकर अवैध रूप से धन अर्जित करके आपस मे बांट लेते थे। मौ0 समीर ने कम्प्यूटर हार्डवेयर का कोर्स किये हुये है और इ एम आई बदलने मे माहिर है।
रिपोर्ट – विकास शर्मा
ये भी पढ़ें:UP: मध्यप्रदेश में हुए भीषण सड़क हादसे में मां-बेटी सहित तीन की मौत