CISF ऑफिसर की बेटी लापता, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप, सोफे के नीचे से हुई बरामद

Share

अलीगढ़ के थाना रोरावर इलाके के वसुंधरा कॉलोनी निवासी दिल्ली में तैनात सीआईएसफ ऑफिसर की करीब 6 वर्षीय बच्ची के लापता और अपहरण होने की सूचना पर अलीगढ़ पुलिस में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर क्षेत्राधिकारी इलाका पुलिस और एसओजी टीम के साथ पहुंच गए। आनन-फानन में अधिकारियों ने एसओजी समेत तीन पुलिस टीम गठित कर बच्ची की तलाश शुरू कर दी। इलाके के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच पड़ताल हुई। क्षेत्र में रहने वाले लोगों से भी पूछताछ हुई। रहस्यमई ढंग से लापता बच्ची करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद घर में ही सोफे के नीचे से बरामद हो गई है।

बताया गया है कि सीआईएसएफ दिल्ली में दारोगा के पद पर तैनात प्रवीण कुमार इलाके में अपने परिवार के साथ रहते हैं। जिनकी करीब 6 वर्षीय बच्ची नव्या सुबह अपनी दादी के साथ क्षेत्रीय मंदिर पर पूजन करने गई हुई थी। वहां से लौटने के बाद सुबह करीब 10:00 बजे से अचानक लापता हो गई। बच्ची को ढूंढने के लिए काफी प्रयास किया गया। लेकिन बच्ची नहीं मिली तो सूचना पुलिस को दी गई।

बच्ची के लापता होने की सूचना ने अलीगढ़ पुलिस में हड़कंप मचा दिया, क्योंकि क्षेत्र में CISF ऑफिसर की बेटी के अपहरण की सूचना तेजी से फैलने लगी। क्षेत्राधिकारी प्रथम अभय प्रताप पांडे ने बताया है कि दादी के साथ गई बच्ची लापता हो गई थी। हालांकि करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद घर के गेट के पीछे रखे सोफे के नीचे से बच्ची बरामद हो गई है। बताया गया है कि बच्ची घर में आने के साथ ही सोफे के नीचे जाकर सो गई थी। बच्ची सकुशल बरामद होने के बाद परिजनों के चेहरे भी खिल उठे हैं।

(अलीगढ़ से संदीप शर्मा की रिपोर्ट)