UP: प्रदेश और देश में मुझसे बड़ा गुंडा कोई नहीं – ओमप्रकाश

खबर उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से है, जहां सूभाषसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने बड़ा बयान दिया है। बयान देते हुए उन्होने कहा है कि जो कल तक गुंडई करते हैं या जो सबसे बड़ा माफिया होगा।
वह ओमप्रकाश राजभर को सलाम करता है और सलूट मारता है। इतना ही नहीं ओमप्रकाश राजभर ने यह भी बयान देकर सनसनी फैला दी, कि प्रदेश और देश में हमसे बड़ा कोई गुंडा नहीं होगा।
आपको बता दें कि यह पूरा बयान ओमप्रकाश राजभर ने धनधवार मठिया गांव में दिया। जहां वो एक मृतक के परिवार में सांत्वना देने गए थे।
रिपोर्ट – मनोज शुक्ला
ये भी पढ़ें:UP: ग्राम प्रधान के हांथो पुस्तक वितरण कार्यक्रम हुआ संपन्न, बच्चों के खिले चेहरे