Uttar Pradeshराज्य

Ayodhya के अवध विश्वविद्यालय में कई शिक्षकों को मिली नई जिम्मेदारी

Ayodhya News: डा. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल के आदेश के अनुपालन में परिसर के कई शिक्षकों को नई जिम्मेदारी मिली है। 
    
गणित एवं सांख्यिकी विभाग के प्रो. चयन कुमार मिश्र को परिसर के बीएससी पाठ्ययक्रम का समन्वयक नियुक्त किया गया। वहीं प्रो. तुहिना वर्मा, सूक्ष्मजीव विज्ञान को विश्वविद्यालय आईक्यूएसी प्रकोष्ठ का निदेशक तथा डाॅ. प्रद्युम्न कुमार द्विवेदी सह-आचार्य गणित एवं सांख्यिकी को प्रकोष्ठ का समन्वयक बनाया गया। दूसरी ओर पर्यावरण विज्ञान विभाग के प्रो. सिद्धार्थ शुक्ला को विश्वविद्यालय के महामना मदनमोहन मालवीय केन्द्रीय पुस्तकालय का प्रभारी बनाया गया। इसके अतिरिक्त प्रो शुक्ला को बीलिब व एम.लिब पाठ्यक्रम का समन्वयक बनाया गया। वहीं अर्थशास्त्र एवं ग्रामीण विभाग के प्रो. विनोद कुमार श्रीवास्तव को सत्र-2023-24 परिसर के स्नातक व परास्नातक पाठ्यक्रमों एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों में संचालित विधि, बीपीएड, एमएड में प्रवेश प्रक्रिया सम्पन्न कराने के लिए समन्वयक नियुक्त किया गया है।

ये भी पढ़ें: Ayodhya: सांसद ने किया स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ, बच्चों से की मुलाकात

Related Articles

Back to top button