Uttar Pradesh

UP: पति ने पत्नी का गला दबाकर की हत्या, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ खुलासा

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के ग्राम सभा महुवा शुक्ल में नशे में धुत पति ने अपने ही पत्नी का गला दबाकर हत्या कर दी और तीन मासूम बच्चों से उनकी मां की ममता से छीन लिया है। इस घटना को लेकर इलाके में हर किसी की आंखें नम हो गई हैं।

क्या है पूरा मामला

पनियरा लोनिया टोला निवासी सूर्यमन चौहान ने अपनी पुत्री मीना का विवाह अपने ही थाना क्षेत्र के महुअवाशुक्ल में वर्ष 2012 में रामअवतार के साथ किया था। रामअवतार आए दिन नशे में धुत होकर अपनी पत्नी मीना को मारता पीटता था। इस बात की जानकारी आए दिन मीना अपने माता पिता को बताती थी। शुक्रवार को देर रात लगभग 10:00 बजे रामअवतार ने कहासुनी के बाद अपनी पत्नी का गला दबाकर उसे मौत के घाट उतार दिया। इसको लेकर जहां क्षेत्र में सनसनी फैल गई वहीं सूचना पाकर मृतका मीना के परिजन उसके ससुराल पहुंचे और बेटी की लाश देखकर फफक कर रोने लगे। मानो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई हो।

मां-बाप की इकलौती बेटी थी मीना

सबसे बड़ी बात तो यह है कि जिस निर्दई पति ने अपनी पत्नी का गला दबाकर हत्या की है उसके तीन मासूम बच्चे हैं, जिसमें अंकुर 8 वर्ष, अंश 5 वर्ष, अभिषेक 4 वर्ष का है। मां का साया उठते ही मासूम बच्चों ने अपनी मां को खो दिया हैं। अपने माता-पिता का इकलौती बेटी मीना के न रहने से माता-पिता भी इस घटना के बाद से बदहवास हो गए हैं।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ खुलासा

अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में मृतका के परिजनों की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से भी खुलासा हुआ है कि उसके पति ने उसकी गला दबाकर हत्या की है। पुलिस की पूछताछ में मृतका का पति अपना जुर्म कबूल कर लिया है। आरोपी पति को हिरासत में ले लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

(महराजगंज से अर्जुन कुमार मौर्य की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: UP: युवक की गला रेतकर हत्या, दो दिन से था लापता, स्थानीय लोगों ने की सड़क जाम

Related Articles

Back to top button