Uttar Pradesh

UP: पुलिस से हुई मुठभेड़, तमंचे-कारतूस के साथ 5 लुटेरे गिरफ्तार

यूपी के इटावा में पुलिस ने 5 लुटेरों को गिरफ्तार किया है। दरअसल, इन दिनों इटावा के अलावा कई अन्य जिलों में की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। पुलिस ने इस गिरोह का पर्दाफाश करते हुए बड़ा एक्शन लिया है। लुट की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह के 05 सदस्यों को इटावा पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है।

सरगना के पैर में लगी गोली

बता दें कि ये चोर कई बड़ी लुट की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। पहले पुलिस और गैंग के सदस्यों के मुठभेड़ हुई। आपको बता दें कि गैंग के सदस्य लुट व चोरी की कई घटनाओं अंजाम दे चुके हैं। इटावा पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में गैंग के सरगना शिवम कंजड़ उर्फ गुलगुलिया के पैर में गोली लगी। इटावा की भरथना और बकेवर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुठभेड़ के बाद पांचों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

गैंग के पास से तमंचा, कारतूस बरामद

आरोपियों के पास से 03 तमंचा, 03 जिंदा कारतूस, 02 मोटरसाइकिल, 01 पर्स, 01 सोने का पैंडल और 10,000 रुपए की नगदी हुई बरामद हुई है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से घायल हुए शिवम कंजड़ उर्फ गुलगुलिया के ऊपर पहले से करीब एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। इटावा के एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस कर पूरे मामले का खुलासा किया।

(इटावा से चंचल संजय दुबे की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: मथुरा में रामनवमी पर मस्जिद से सटी दुकानों पर फहराया भगवा, अब होगी कार्रवाई

Related Articles

Back to top button