UP: 2 बीघे से ज्यादा गेहूं की खड़ी फसल में लगी आग, फसल जलकर हुई राख

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में उस समय गांव के किसानों में हड़कंप मच गया, जब एक किसान की खड़ी गेहूं की फसल में किसी अज्ञात व्यक्ति ने आग लगा दी। आग लगने से गरीब पीड़ित किसान के गेहूं की फसल जलकर बुरी तरह से राख हो गई है, जिसमें पीड़ित किसान की 2 बीघे से ज्यादा गेहूं की फसल जलकर राख होकर नष्ट हो गई है। यह पूरा मामला थाना मूंढापांडे क्षेत्र की ग्राम पंचायत दौलरा का है।
किसान ने सुनाई आपबीती
पीड़ित किसान ने अपनी आपबीती सुनाते हुए जानकारी देते हुए बताया की मैं बहुत ही गरीब हूं और मेरे पास यही दो तीन बीघा खेती है, जिसमें आज किसी ने मेरी खड़ी गेहूं की फसल मैं आग लगा दी जिससे सभी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। खानपान का जो भी गेहूं को कर तैयार हुआ था और वह जलकर आग लगने के चलते खाक हो गया है।
पीड़ित किसान ने आग लगाने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्रशासन से कार्रवाई की मांग करते हुए सरकार से सहायक सहायता के रूप में मौजे की मदद की गुहार भी लगाई है।
(मुरादाबाद से मोहम्मद सलमान की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: इंसाफ की मांग को लेकर एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे के परिजनों ने किया चक्काजाम, CBI जांच की मांग