UP: अचानक कुएं में गिरा युवक, गांव में मचा हड़कंप, रेस्क्यू ऑपरेशन कर बचाई गई जान

उत्तर प्रदेश के औरैया से होशफाख्ता कर देने वाली घटना सामने आई है। यह पूरा मामला यूपी के जनपद औरैया से है यहां अजीतमल कोतवाली क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब कुएं के पास बैठा युवक अचानक कुऐ मे गिर गया।
बता दें कि अमावता गांव निवासी 25 वर्षीय राजा रावत पुत्र राजू रावत गांव के बाहर बने कुएं में अज्ञात कारणों से गिर गया। गिरने के बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम और पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद सफल रेस्क्यू किया और युवक को जिन्दा कुएं से बाहर निकाला।
लोगों की माने तो युवक कुएँ के चबूतरे बैठा था। अनियंत्रित होकर कुएं में गिर पड़ा। लोगो ने रेस्क्यू टीम की सराहना की और युवक को प्राथमिक उपचार के लिए अजीतमल सीएचसी लाया गया, जहां डॉक्टरों ने हालत को देखते हुए सैफई मिनी पीजीआई के लिए रेफर कर दिया। सफल रेस्क्यू करने वाली टीम ने स्थानी लोगों की मदद से युवक को कुएं से बाहर निकाला ।
(औरैया से सुदीप कुमार मिश्रा की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: Sonbhadra: पेड़ पर लटके मिले नाबालिग प्रेमी युगल के शव, लड़की के सिर पर गहरे जख्म