Uttar Pradesh

गाजीपुर में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी सड़क, विधायक बेदी राम के निरीक्षण में खुली पोल

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार प्रदेश को चमकाने के लिए लाखों करोड़ों रुपये खर्च कर रही है। लेकिन उनकी मेहनत और पैसों पर अधिकारी ठेकेदार पलीता लगाने का काम कर रहे हैं। दरअसल, गाजीपुर के जखनियां विधानसभा क्षेत्र में सड़कें भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही है, जहां अधिकारियों को मिलीभगत से ठेकेदार घटिआ सामग्री का इस्तेमाल कर सड़क का निर्माण करा दे रहे हैं तो वहीं ग्रामीणों ने जब लोक निर्माण विभाग की ओर से बनाई जा रही घटिया सड़क की शिकायत की तो जखनिया से बीजेपी की सहयोगी पार्टी सुभासपा के विधायक बेदी राम मौके पर पहुंचे और सड़क का निरीक्षण किया तो घटिया सामग्री से बनी रोड को देखकर आग बबूल हो गए और ठेकेदार को जमकर लताड़ लगाई

https://twitter.com/BediRam5/status/1641031935097991168?s=20

 लेकिन यहां सवाल कई खड़े हो रहे हैं कि आखिर यूपी में योगी सरकार के लाख दावों के बाद भी भ्रष्टाचार पर लगाम क्यों नहीं लग पा रही है। साथ ही सवाल ये भी कि सिर्फ ठेकेदारों पर गुस्सा होने से ही मामला का हल हो जाएगा या फिर लापरवाह अधिकारियों पर कोई कार्रवाई होगी और अगर होगी तो कब

Related Articles

Back to top button