UP: फरिश्ता बनी यूपी पुलिस, गर्भवती महिला को दिया खून और बचाई जान

हमेशा अपने कारनामों की वजह से सुर्खियों में रहने वाली यूपी पुलिस का एक मानवीय चेहरा सामने आया है। जहां ब्लड की कमी से डिलीवरी में हो रही दिक्कत के चलते ट्रैफिक पुलिस के प्रभारी ने अपना खून देकर ना सिर्फ महिला की जान बचाई। बल्कि, यह भी बताया कि पुलिस लोगों की सुरक्षा में हर पल तैयार है। ट्रैफिक पुलिस प्रभारी की इस मानवीय पहल कि चारों ओर प्रशंसा हो रही है।
दरअसल आपको बता दें कि संभल जिले के असमोली निवासी एक महिला को डिलीवरी के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताते हैं कि चिकित्सक ने डिलीवरी से पूर्व महिला का चेकअप किया तो उसमें खून की कमी पाई गई खून की कमी के चलते गर्भवती महिला की डिलीवरी नहीं करने की चिकित्सक ने बात कही। तर्क दिया कि महिला में खून की कमी है। ऐसे में डिलीवरी करने में कोई अनहोनी हो सकती है। जिसके बाद महिला को ब्लड देने की बात सामने आई।
लेकिन महिला का ब्लड ग्रुप परिवार के लोगों से नहीं मिल रहा था। ऐसे में ब्लड के अभाव में डिलीवरी को लेकर देर हो रही थी। वहीं महिला की भी तबियत बिगड़ रही थी। ऐसे में परिवार के लोग ब्लड को लेकर चिंतित हो उठे। बताते हैं कि इसी बीच अस्पताल स्टाफ की ओर से संभल के एक व्हाट्सएप ग्रुप पर ओ पॉजिटिव ब्लड को लेकर मैसेज किया गया। व्हाट्सएप ग्रुप पर जैसे ही यह मैसेज वायरल हुआ तत्काल संभल जिले के यातायात प्रभारी अनुज कुमार मलिक उस अस्पताल पहुंचे। जहां महिला भर्ती थी।
उन्होंने महिला को ब्लड देकर न सिर्फ उसकी जान बचाई, बल्कि एक सराहनीय पहल भी की। यातायात प्रभारी अनुज कुमार मलिक ने बताया कि वह व्हाट्सएप के ब्लड डोनेट ग्रुप से जुड़े हुए हैं। जब उन्हें जानकारी हुई कि एक महिला को ओ पॉजिटिव ब्लड की आवश्यकता है तो उन्होंने तत्काल अस्पताल पहुंचकर चिकित्सक से संपर्क किया। महिला को ब्लड देकर उसकी जान बचाई उन्होंने लोगों को संदेश दिया कि इमरजेंसी के समय अगर किसी को रक्त की आवश्यकता है।
तो निसंकोच होकर रक्तदान करें क्योंकि रक्तदान महादान होता है। गौरतलब हो कि बीते दिनों संभल जिले की डायल 112 पुलिस उस समय चर्चाओं में आई थी। जब जिले के चंदौसी कोतवाली इलाके में अस्पताल में भर्ती एक महिला को मच्छरों के काटने पर उसके पति ने मच्छर नाशक अगरबत्ती की यूपी पुलिस से अनोखी मांग की थी। जिसके बाद कुछ ही देर में डायल 112 पुलिस अस्पताल पहुंची थी।
शख्स को मच्छर नाशक अगरबत्ती देकर अपनी ड्यूटी को अंजाम दिया था। वहीं अब यूपी पुलिस के संभल जिले के ट्रैफिक प्रभारी अनुज कुमार मलिक ने जिंदगी और मौत से जूझ रही। एक महिला को ब्लड देकर उसकी जान बचाई। संदेश दिया कि पुलिस आम लोगों के लिए ही बनी हैं।
रिपोर्ट –अरूण कुमार
ये भी पढ़ें:UP: मिर्जापुर पुलिस को मिली कामयाबी, 82,000 के नकली नोट, 3 मोबाइल और 1 बोलेरो बरामद