
Atiq Ahmed: बाहुबली अतीक अहमद (Atiq Ahmed) को साबरमती सेंट्रल जेल से लेकर यूपी आ रहा पुलिस का काफिला आज शाम तक प्रयागराज पंहुचेगा। अतीक के भाई अशरफ को भी पुलिस टीम बरेली जेल से प्रयागराज ले जा रही है। इस बीच अतीक की बीवी शाइस्ता परवीन को लेकर एक बड़ी ख़बर सामने आई है।
यूपी पुलिस के पास पहले शाइस्ता परवीन की बिना बुर्के की कोई भी फोटो उपलब्ध नहीं थी। इस को लेकर यूपी पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। बिना बुर्के शाइस्ता परवीन को एक तस्वीर सामने आई है। प्रयागराज के धूमनगंज में हुई उमेश पाल की हत्या के मामले में पुलिस को शाइस्ता परवीन की तलाश की जा रही है। उसके ऊपर 25,000 रुपये का इनाम भी घोषित किया गया है।
प्रयागराज में पिछले महीने 24 फरवरी को हुई उमेश पाल और उनकी सुरक्षा के लिए तैनात 2 पुलिस के जवानों की हत्या के मामले में अतीक, उसके भाई अशरफ, अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन और अतीक के 2 बेटों सहित कई और लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। अपने खिलाफ मामला दर्ज होने की भनक जैसे ही शाइस्ता को लगी वो फरार हो गई। आशंका जताई जा रही है की पुलिस के पास की फोटो मौजूद न होने का फायदा उठाकर शाइस्ता विदेश के लिए निकल गई है।
यूपी पुलिस को अब भी शाइस्ता परवीन के ठिकाने का पता नही चला है। शाइस्ता एक पुलिस कांस्टेबल के परिवार में जन्मी और पली-बढ़ी है। जिन्हें अब भगोड़ा बताया जा रहा है। जिसके सिर पर 25,000 रुपये का नकद इनाम है। बताया जा रहा है कि परवीन अपने वकीलों के साथ संपर्क में हैं। वह खुद को और अपने परिवार को पुलिस कार्रवाई से बचाने के लिए सुप्रीम कोर्ट सहित विभिन्न अदालतों में याचिकाएं दायर करवा रही है।