Uttar Pradesh

UP: लड़की के साथ अभद्रता के बाद दी तेजाब फेंकने की धमकी, कई दिन बाद भी कोई कार्रवाई नहीं

यूपी के अलीगढ़ में थाना देहली गेट इलाके में बाइक सवार चार लफंगे लड़कों के द्वारा घर से बाजार सब्जी लेने जा रही एक लड़की का हाथ पकड़कर खींचने की कोशिश किए जाने के साथ ही विरोध करने पर तेजाब डालने की धमकी दिए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया हैं। मोहल्ले के ही लड़के और उसके तीन अन्य साथियों द्वारा सरेआम लड़की का हाथ पकड़कर खींचने और तेजाब डालने की धमकी दिए जाने के बाद पीड़िता परिवार के लोगों के साथ थाने पहुंची और चारों आरोपी लड़कों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए पुलिस का लिखित में शिकायत दी।

पीड़िता ने लगाया आरोप

आरोप है कि पीड़िता लड़की के साथ हुई वारदात के कई दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की। जिसके चलते दबंग लड़कों की दहशत ओर डर के चलते पीड़ित लड़की ने स्कूल जाना ओर घर से बाहर निकलना बंद हो गया।

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के थाना देहली गेट क्षेत्र के मोहल्ला नगला मेहताब निवासी पीड़िता लड़की सरिता के द्वारा पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के लिए दी गई लिखित शिकायत में आरोप लगाया है कि उसके साथ भी वारदात 13 मार्च देर शाम की है। जब वह अपने घर से करीब शाम के 6:00 बजे बाजार सब्जी लेने के लिए जा रही थी तभी रास्ते में उसको अकेला जाते देख मोहल्ले के ही चार लड़के रवि ओर राहुल सहित सुनील व मुकेश उसके पास पहुंचे और उसको रास्ते में अकेला देखकर अभद्र और अश्लील टिप्पणी की। जिसके बाद अभद्र टिप्पणी करने वालों लड़को में से एक युवक रवि ने उसका हाथ पकड़कर खींच कर ले जाने की कोशिश की इस बात का जब उसने विरोध किया, तो चारों लड़कों ने खींचकर ले जाने का विरोध करने पर उसके ऊपर तेजाब डालने की धमकी दी। जिसके बाद चारों आरोपी मौके से भाग गए।

एसएसपी कलानिधि नैथानी से लगाई न्याय की गुहार

अपने साथ हुई वारदात के बाद पीड़िता लड़की अपने घर पहुंची और अपने परिवार के लोगों को अपने साथ हुई घटना की आपबीती सुनाई। लड़की के साथ हुई वारदात को सुन परिवार के लोगों के होश उड़ गए। जिसके बाद पीड़ित लड़की और उसके परिवार के लोग देहली गेट थाना पुलिस के पास पहुंचे ओर चारों आरोपी लड़कों के खिलाफ पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के लिए लिखित में शिकायत दी गई। पीड़िता लड़की सरिता और उसके परिवार के लोगों का आरोप है कि घटना के कई दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस द्वारा आरोपी लड़कों के खिलाफ शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जिसके चलते लफंगे लड़कों की दहशत ओर डर के चलते पीड़िता लड़की ने अपना स्कूल जाना बंद करते हुए पढ़ाई छोड़ ओर घर से निकलना बंद कर दिया। कोई कार्यवाही नहीं किए जाने के बाद पीड़िता लड़की और उसके परिवार के लोग कार्यवाही किए जाने की मांग को लेकर सोमवार की दोपहर अलीगढ़ के एसएसपी कलानिधि नैथानी के दरबार में पहुंचे और आरोपी लड़कों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगाई।

(अलीगढ़ से संदीप शर्मा की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: UP: लड़के ने गांव की ही लड़की संग किया दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज

Related Articles

Back to top button