UP: अलीगढ़ का नाम बदलकर हरीगढ़ रखने के लिए होगा बड़ा आंदोलन

Share

एएमयू के पूर्व छात्र और सुप्रीम कोर्ट के सीनियर अधिवक्ता नीरज शर्मा ने अलीगढ़ का नाम बदलने की मांग की है। अलीगढ़ का नाम हरिगढ़ होना चाहिए। नाम बदलने की मांग को लेकर अलीगढ़ में बड़ा आंदोलनकी कवायद की जा रही है। भारी तादाद में युवाओं की भागीदारी इसमें भागीदारी रहेगी, प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सरकार से मांग की गई है।

एएमयू के पूर्व छात्र और वरिष्ठ अधिवक्ता नीरज शर्मा ने कहा मेरा शहर बदलाव मांग रहा है। अलीगढ़ चाहे बदलाव, हमें यह बदलाव लाना है। इस बदलाव में हमें आप सब की भागीदारी की आवश्यकता है आप मेरे साथ हैं। जनता मेरे साथ है, तो यह बदलाव हम लाकर रहेंगे।

आज से मुहिम छेड़ी है। आज से मेरे शहर का नाम मेरे हर संवाद में मेरे हर सोशल मीडिया पर मेरे अभिव्यक्ति में अलीगढ़ नहीं हरीगढ़ होगा। हरीगढ़ शब्द होने से हरी का नाम लेने होने से इस शहर लोगों का जुड़ाव होगा। जब हर बच्चे का जोड़ा होगा तो इस शहर का बदलाव होगा इस शहर की तरक्की होगी। इस शहर का विकास होगा। जब मेरा जुड़ाव होगा तो आप बिल्कुल उसको ऐसे समझेंगे कि यह मेरा शहर है। इस शहर के प्रति मेरा दायित्व होगा।

जब मेरा दायित्व भर जाएगा तो जैसे कोई भी बच्चा अपने मां-बाप को नहीं छोड़ सकता, तो कोई भी व्यक्ति अपने शहर को नहीं छोड़ सकता तो उसके लिए वह काम करेगा। यह मांग कोई नई नहीं है पहले से ही है जब तक किसी को जग जागरण नहीं बनाएंगे। जन आंदोलन नहीं बनाएंगे और जब तक वह अभियान का स्वरूप नहीं होगा, तब तक इसका विकास नहीं होगा, बदलाव नहीं होगा।

शहर नाम बदलने के विरोध पर कहा यह विषय आपकी भावना का है। आपके जुड़ाव का है, आपके लगाव का है। जब मुझे इस विषय से कोई तकलीफ नहीं है तो और किसी को तकलीफ क्यों होगी ऐसा मेरा विश्वास है और विरोध करने वाले लोग मेरे इस अभियान में मेरे साथ खड़े होंगे।

रिपोर्ट: संदीप शर्मा

ये भी पढ़ें:UP News: सारस से दोस्ती करने वाले आरिफ को वन विभाग का नोटिस, केस भी दर्ज