Uttar Pradesh

जनसंख्या नियंत्रण को लेकर प्रधानमंत्री, गृहमंत्री के नाम सौंपा गया ज्ञापन, पढ़ें पूरी खबर

देश में लगातार बढ़ रही जनसंख्या को लेकर अलीगढ़ जनसंख्या समाधान फाउंडेशन ने पीएम और गृहमंत्री के नाम ज्ञापन दिया है। यह ज्ञापन अलीगढ़ के सांसद सतीश गौतम को सौंपा है। सांसद को सौंपे गए ज्ञापन में प्रधानमंत्री गृहमंत्री से मांग की है कि सरकार का नारा था कि हम दो हमारे दो, सरकार द्वारा दिए गए इस नारे को अब सरकार को साकार करते हुए 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले लागू कर देना चाहिए। जिससे कि जनसंख्या वृद्धि से देश में बढ़ रहे बोझ को रोका जा सके।

हम दो हमारे दो

इसके साथ ही प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के नाम सौंपे गए ज्ञापन को लेकर अलीगढ़ सांसद सतीश गौतम ने कहा कि इस ज्ञापन को एक डाकिया बनकर उनके द्वारा प्रधानमंत्री ओर गृहमंत्री तक पहुंचाया जाएगा। जबकि समाधान फाउंडेशन की प्रदेश जिला प्रभारी गोरी पाठक का कहना कि जनसंख्या नियंत्रण कानून को जल्द से जल्द लागू किया जाए। क्योंकि 8-8 ओर 14-14 बच्चे पैदा करने की छूट अब किसी को भी इस देश में नहीं दी जा सकती, केवल ओर केवल हम दो हमारे दो।

जनसंख्या वृद्धि से देश का वातावरण खराब हो रहा है

वहीं आपको बता दें कि अलीगढ़ के सांसद सतीश गौतम का कहना है कि जनसंख्या समाधान फाउंडेशन अलीगढ़ महिला विंग और पुरूष विंग के द्वारा संयुक्त रूप से उन्हें जनसंख्या नियंत्रण को लेकर एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें इन्होंने कहा है कि देश में लगातार जनसंख्या तेजी के साथ बढ़ रही है, जबकि सरकार का नारा था कि हम दो हमारे दो, सरकार द्वारा दिए गए हम दो हमारे दो के इस नारे को अब साकार करना चाहिए। इसके साथ ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम सौंपा गए ज्ञापन में दोनों विंगों में मांग की है कि इसको जल्दी से लागू किया जाए। इस जनसंख्या वृद्धि से देश का वातावरण खराब हो रहा है।

मांग नहीं मानी गई तो करेंगे पीएम कार्यालय का घेराव

इसके साथ ही सांसद सतीश गौतम ने कहा कि यह देश की सबसे बड़ी लोकतंत्र की अदालत है। जिस लोकतंत्र की सबसे बड़ी अदालत में जनता चुनकर उनको भेजती है। जिसके चलते प्रदेशों से ज्ञापन मिलने के बाद कैबिनेट लोगों द्वारा दिए गए ज्ञापन पर निर्णय लेता है। इसके साथ ही जनसंख्या वृद्धि को लेकर दिए गए ज्ञापन पर उन्होंने कहा कि उनका काम डाकिए का है और अलीगढ़ की जनता ने उनको इसलिए चुना है कि उनकी बातों को अलीगढ़ सांसद के माध्यम से प्रधानमंत्री तक पहुंचाया जा सके।

आपको बता दें कि जनसंख्या समाधान फाउंडेशन अलीगढ़ महिला विंग और पुरुष के द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में उन्होंने मांग की है कि उनके द्वारा दिए गए ज्ञापन पर सरकार संज्ञान लेते हुए और सरकार द्वारा दिए गए हम दो हमारे दो के नारे को साकार करते हुए 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले जनसंख्या नियंत्रण कानून को लागू किया जाए। समाधान फाउंडेशन की जिला प्रभारी गोरी पाठक ने कहा कि ज्ञापन में उनकी मांग नहीं मानी, तो उनके द्वारा 28 मार्च को प्रधानमंत्री कार्यालय का घेराव करते हुए धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

(अलीगढ़ से संदीप शर्मा की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: UP: घर की छत पर सांड चढ़ने से गांव में मची अफरातफरी, पढ़िए पूरी खबर

Related Articles

Back to top button