UP: घर की छत पर सांड चढ़ने से गांव में मची अफरातफरी, पढ़िए पूरी खबर

Share

संभल जिले के चंदौसी कोतवाली इलाके में उस समय अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया जब एक सांड मकान की छत पर चढ़ गया। सांड को उतारने के लिए मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पशु चिकित्सा विभाग एवं अग्निशमन विभाग की टीम पहुंच गई। घंटों की मशक्कत के बाद नशे का इंजेक्शन देकर सांड को सकुशल उतारा गया।

घर की छत पर चढ़ा सांड

आपको बता दें कि मकान की छत पर सांड के चढ़ने का पूरा मामला चंदौसी कोतवाली इलाके के मोलागढ़ गांव का है जहां शनिवार को एक मकान की छत पर अचानक सांड चढ़ गया। सांड के मकान की छत पर चढ़ने से मौके पर अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया। वहीं सांड मकान पर चढ़ने के बाद इधर उधर कूदने लगा जिसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई।

ग्रामीणों ने सांड को उतारने की कोशिश की लेकिन बेकाबू सांड ग्रामीणों के कब्जे में नहीं आया। जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी गई। जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंची वहीं दूसरी तरफ पशु चिकित्सा विभाग एवं अग्निशमन विभाग के कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए। इस दौरान पशु चिकित्सा एवं अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने मकान की छत पर चढ़े सांड को उतारने का प्रयास किया काफी देर तक सांड के साथ पशु एवं अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों के बीच जद्दोजहद चलती रही।

छत से उतारा गया सांड

आखिर रस्सियों के सहारे सांड को बांधकर पहले नशे का इंजेक्शन दिया गया बाद में ग्रामीणों की मदद से सांड को उतारा गया पशु चिकित्सा विभाग के मुन्ना लाल ने बताया कि मौला गढ़ गांव में एक मकान की छत पर सांड चढ़ गया था जिसे नशे का इंजेक्शन देकर कड़ी मशक्कत के बाद उतारा गया है वही घंटों तक चले रेस्क्यू के बाद जहां पशु एवं अग्निशमन विभाग को सफलता मिली और लोगों की जान में जान आई।

(संभल से अरूण कुमार की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: UP: मंदिर के पास पड़ा मिला बुजुर्ग दंपति का शव, गांव में मचा हड़कंप