UP: पुलिसकर्मी हेलमेट पहनकर चलाएंगे वाहन, एसपी ने जारी किए निर्देश

Share

सड़क हादसे में सिपाही की दर्दनाक मौत के बाद बिजनौर के एसपी ने सभी पुलिस कर्मियों को दुपहिया वाहन चलाने के दौरान हेल्मेट पहनने का सख्ती से पालन करने का लिखित में आदेश जारी कर दिया है। यातायात के नियमों का पालन न करने की एवज में सम्बंधित थाना प्रभारियों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही के तहत निलंबन की कार्यवाही अमल में लाई जा सकने को लेकर पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।

ऐसे में कप्तान के आदेश के बाद आज सुबह से ही मोटसाइकिल पर सवार पुलिसकर्मी नए नए हेलमेट खरीद कर बाईक चलाने के दौरान सड़को व गली गलियारों में एसपी के खौफ के मारे हेल्मेट पहने दिखाई दे रहे है।

यूं तो यातायात के नियमों का पालन करना सुरक्षा के लिहाज से सभी के लिए बेहद ज़रूरी है लेकिन अभी हाल ही में ड्यूटी करके थाने से लौट रहा अमरनाथ सिपाही की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो जाने के बाद नए तेज़ तर्रार ईमानदार छवी के बिजनौर के कप्तान नीरज कुमार जादोन ने दुपहिया वाहनों के पुलिस कर्मियों को हेलमेट पहनने के सख्ती से लिखित में आदेश जारी कर दिए है।

एसपी के आदेश के उल्लंघन करने पर एमवी एक्ट की कार्यवाही के साथ साथ सम्बंधित थाना प्रभारियों पर भी गाज गिरना तय है यानी पुलिस कर्मियों के साथ साथ थानाध्यक्ष पर भी निलंबन की कार्यवाही की जाएगी। ऐसे में आदेश के बाद पुलिस कर्मियों के होश उड़ गए आदेश के पहले दिन में हेलमेट बेचने वाले ने बताया कि 40 पुलिस कर्मियों ने आज हेलमेट खरीदे है और यही वजह है कि गली गलियारों व मुख्य सड़कों पर बाईक पर सवार सिपाही चलाते व बैठी सवारी भी हेलमेट पहन कर अपना सफर तय करते हुए साफ तौर से दिखाई दे रहे है।

वहीं एक सिपाही ने बताया कि यातायात के नियमों को देखते हुए सभी को वाहन चलाते हुए हेलमेट पहनना चाहिए। साथ ही एसपी के हेलमेट पहनने को सिपाही ने खुद की सुरक्षा को देखते हुए नए कप्तान की प्रशंसा की है।

(बिजनौर से ताबिश मिर्जा की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Basti: जिलाधिकारी ने लिया नदी की सफाई का जिम्मा, खुद चलाया फावड़ा