Uttar Pradesh

UP: अमृतपाल की गिरफ्तारी की मांग, यूपी के इस युवक ने किया अलग अंदाज में विरोध

वारिस पंजाब दे संगठन के मुखिया और खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह को लेकर देशभर में विरोध तेज हो गया है। सोशल मीडिया पर भी अमृतपाल की गिरफ्तारी को लेकर मांग तेज हो गई। उसकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर एक मामला सामने आया है उत्तर प्रदेश के अमरोहा से, बता दें कि एक युवक ने अलग अंदाज में अमृतपाल सिंर की गिरफ्तारी की मांग की है।

आर्टिस्ट ने गिरफ्तारी की मांग

उत्तर प्रदेश के अमरोहा के आर्टिस्ट ने खालिस्तानी समर्थक व देश विरोधी गतिविधियों में शामिल अमृत पाल की गिरफ्तारी को लेकर दीवार पर कोयले से तस्वीर बनाकर उसकी गिरफ्तारी की मांग की है आर्टिस जुहेब खान ने बताया कि वह समय-समय पर देश में चल रही गतिविधियों को लेकर वे तस्वीरें बनाते हैं लेकिन इस बार उन्होंने देश का माहौल खराब करने वाले आरोपी अमृतपाल की तस्वीर कोयले से बना कर गिरफ्तारी की मांग की है जो काफी क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।

आपको बता दें कि पंजाब पुलिस का अमृतपाल पर शिकंजा कसता जा रहा है। उसके दर्जनों करीबीयों और सहयोगियों को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है तो कई करीबीयों ने खुद थाने में आकर सरेंडर कर दिया है। लेकिन खालिस्तान समर्थक और कट्टरपंथी अमृतपाल सिंह की अभी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। वह अभी भी फरार है।

अमृतपाल पर पंजाब सरकार ने एनएसए यानी राष्ट्रद्रोह का भी मुकदमा लगा दिया है। पुलिस ने उसके करीबीयों के पास से बम, बारूद और बंदूक इत्यादी हथियार बरामद किए है। 19 मार्च को उसके चाचा और ड्राईवर ने भी पंजाब पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया था। लेकिन कट्टरपंथी अमृतपाल सिंह अभी भी पंजाब पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। इसको लेकर अब विरोध और उसकी गिरफ्तारी की मांग और तेज हो गई है।

पंजाब पुलिस लगातार तलाशी अभियान चला रही है लेकिन गिरफ्तारी न होने के कारण अमरोहा के आर्टिस ने चित्र बनाकर केंद्र सरकार से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।

(अमरोहा से मौ0 आसिफ की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: UP: लग रहे थे मच्छर, कर दिया ट्वीट, अगरबत्ती लेकर पहुंची पुलिस

Related Articles

Back to top button