UP: रोडवेज बस की ई -रिक्शा से हुई भिड़ंत, 2 की मौत, 7 घायल

यूपी के हाथरस जिले में एनएच 93 पर कोटा कपूरा बाईपास चौराहे पर आज एक रोडवेज बस की ई -रिक्शा से भिड़ंत हो गयी। दुर्घटना में ई- रिक्शा सवार, सवारियों में से दो की मौत हो गयी। सात लोग घायल हो गए।
घायलों में से चार की हालत चिंताजनक है जिन्हें अलीगढ़ रैफर किया गया है। दुर्घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पंहुची और उसने ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू कर घायलों को जिला अस्पताल पंहुचाया।
पुलिस ने मृतकों के शवों को बरामद करके पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। दुर्घटना की सूचना पर जिले की डीएम तथा एसपी सहित तमाम अधिकारी अस्पताल आये।
डीएम ने घायलों का हाल जाना और उनका बेहतर उपचार कराने की व्यवस्था कराई। दुर्घटना के संबंध में पुलिस वैधानिक कार्यवाही में जुट गई है।
रिपोर्ट: रवि गौतम
ये भी पढ़ें:UP: पुलिस ने किया दो चोरों का पर्दाफाश, कुछ दिन पहले किया था गल्ला साफ