Uttar Pradesh

UP: मिट्टी में मिला उमेशपाल हत्याकांड के आरोपी मोहम्मद गुलाम का घर

प्रयागराज में उमेशपाल हत्याकांड मामले में एक बार फिर बुल्डोजर एक्शन देखने को मिला। 5 लाख के इनामी शूटर मोहम्मद गुलाम के घर को गिराने के लिए प्रयागराज विकास प्राधिकरण की टीम पहुंची।

जिसके बाद उसके घर पर बुल्डोजर का कहर जमकर बरपा। मजदूरों की मदद से शटर बंद दुकानों को खोला गया। रिहायशी इलाके में मोहम्मद गुलाम का मकान होने के चलते मजदूरों की मदद से मोहम्मद गुलाम का मकान गिराया गया।

5 लाख के इनामी शूटर मोहम्मद गुलाम के घर पर PDA द्वारा बुल्डोजर की कार्रवाई की गई। अपको बता दें कि गुलाम मोहम्मद ने ही दुकान से निकलकर उमेश पाल की गोली मारकर हत्या की थी।

जिसको लेकर आज उसके पुश्तैनी मकान पर बुलडोजर की कार्रवाई की गई, और उसके घर को जमींदोज किया गया। ऐसे में अब देखना ये होगा की गुलाम मोहम्मद के बाद अब बाबा के बुल्डोजर की चपेट में किस आरोपी का घर आएगा।

ये भी पढ़ें:वाराणसी में बनेगा UP का तीसरा International Cricket Stadium

Related Articles

Back to top button