Uttar Pradesh

UP: रंगदारी न देने पर परिवार को जलाकर जान से मार देने की धमकी, यहां का है मामला

उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में उस समय हड़कंप मच गया। जब वर्तमान एसपी अभिषेक वर्मा को लैंडलाइन फोन पर तथा सीयूजी नंबर पर एक बदमाश द्वारा जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए दस लाख की रंगदारी की मांग की गई। साथ हीं रंगदारी न देने पर परिवार सहित जलाकर जान से मार देने की धमकी दी गई।

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में पुलिस अधीक्षक के पद पर अभिषेक वर्मा तैनात हैं। यहां उस समय हड़कंप मच गया। जब बरेली के तत्कालीन एएसपी रहते एक बदमाश रोहित सक्सेना पर की गई कार्यवाही के बदले बदमाश ने पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में लैंडलाइन नंबर पर फोन कर दस लाख रुपए की रंगदारी मांगते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग कर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया।

रंगदारी न देने पर परिवार सहित जलाकर जान से मारने की धमकी दी गई है। पुलिस ने तत्काल थाना नगर कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत करते हुए आरोपी युवक के खिलाफ सीओ अशोक सिसोदिया को जागते हुए कार्यवाही शुरू कर दी।

इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद्र मिश्रा का कहना है, कि वर्तमान एसपी अभिषेक वर्मा के पूर्व समय में तत्कालीन अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर बरेली में तैनाती के चलते थाना इज्जत नगर निवासी रोहित सक्सेना पर कार्यवाही की गई थी।

जिसके बाद गुस्साए अभियुक्त ने एसपी अभिषेक वर्मा को लैंडलाइन फोन एवं सीयूजी नंबर पर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए दस लाख की रंगदारी की मांग कर रंगदारी न देने पर परिवार सहित जलाकर जान से मारने की धमकी दी। आरोपी अभियुक्त रामपुर मुरादाबाद बरेली तथा उत्तराखंड में लूट रंगदारी आदि से संबंधित पहले से ही 8 मुकदमों में विचाराधीन है। फिलहाल मामले में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

*रिपोर्ट – दीपक कश्यप*

ये भी पढ़ें:UP: कश्यप समाज को आरक्षण दिलाने के लिए सहारनपुर पहुँची गंगाजल यात्रा

Related Articles

Back to top button