
खबर यूपी के औरैया जनपद से है। यहां रेलवे स्टेशन पर उस समय हड़कंप मच गया, जब घर से नाबालिग किशोरी ने रेलवे स्टेशन फफूंद के प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंचकर आत्महत्या करने की कोशिश की।
तभी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात आरपीएफ वा जीआरपी के जवानों ने नाबालिक किशोरी को पकड़ कर पूछताछ की। तो किशोरी ने बताया मैं साहयल थाना क्षेत्र की रहने वाली हूं। आपको बता दें कि नाबालिग स्टेशन पर आत्महत्या करने के उद्देश्य से प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंची थी।
पुछताछ में नाबालिग ने कहा कि मैं ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दूंगी। आरपीएफ और जीआरपी की सूझबूझ से किशोरी को सुरक्षा में लिया। वहीं आरपीएफ चौकी मैं बैठा कर घरवालों को बुलाया और उन्हें सुपुर्द किया।
मामले में जानकारी देते हुए इंचार्ज रजनीश राय ने बताया कि किशोरी आत्महत्या के उद्देश्य से पहुंची थी। रेलवे स्टेशन पर तभी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात आरपीएफ के जवानों ने कस्टडी में लाकर पूछताछ की और परिजनों के हवाले किया। ये पूरा मामला औरैया जिले के फफूंद रेलवे स्टेशन का बताया जा रहा है।
रिपोर्ट : सुदीप कुमार मिश्रा
ये भी पढ़ें:UP: मामा ने भांजे पर किया जानलेवा हमला, इलाज के लिए भेजा गया जिला अस्पताल