UP: कुट्टू पीने से दो युवकों की हुई मौत, एक की हालात नाजुक

Share

सरकार के द्वारा अवैध शराब बिक्री को लेकर लगाम लगाई जा रही है। लेकिन इसके बाद भी अवैध शराब बिक्री रुकने से नहीं रुक पा रही है। अवैध शराब की बिक्री से पिछले दिनों कई लोगों की मौत हुई थी।

शराब माफियाओं को सरकार अवैध शराब बिक्री से नहीं रोक पा रही है। वहीं सूत्रों का कहना है कि अवैध शराब बिक्री को प्रशासन भी नही रोक पा रहा है।दरअसल मामला थाना सासनी गेट के अंतर्गत कृष्णापुरी मठीया का है।

जहां के रहने वाले तीन युवक नगर निगम में सफाई कर्मचारी हैं, जो कि सुबह के समय हाथरस अड्डा स्थित क्षेत्र की सफाई कर रहे थे। सफाई के दौरान  तीनों युवकों ने पास ही में कहीं से कुट्टू लेकर पीना शुरु कर दिया। कुट्टू पीते ही तीनों युवकों की तबीयत बिगड़ लगी।

आनन-फानन में तीनों युवकों को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां अस्पताल पहुंचने के बाद दो युवक कुट्टू पीने से जान चली गई एवं एक युवक को वरुण ट्रामा सेंटर भेज दिया गया। जैसे ही इस बात की जानकारी परिवार वालों को हुई तो परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल हो गया।

युवकों के मोहल्ले के लोगों का कहना था कि लगातार शहर में अवैध शराब का कारोबार किया जा रहा है। प्रशासन एवं शासन इस अवैध कारोबार को रोकने में नाकाम सिद्ध हो रहा है। पिछले सालों में भी अवैध शराब की वजह से जिले में बहुत से लोगों की जान जा चुकी है। शराब का कारोबार जिले के हर कोने में फल फूल रहा है। सरकार को इस कारोबार पर मजबूती से लगाम लगानी चाहिए।

रिपोर्ट: संदिप शर्मा

ये भी पढ़ें:UP: पूर्व विधायक कमल मलिक ने बसपा सांसद दानिश अली पर साधा निशाना, दे दिया ये बयान