Uttar Pradesh: युवती ने दोस्ती से किया इनकार तो युवक ने पिता को मार डाला

This image is for reference purpose only

Share

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक युवक से युवती ने दोस्ती करने के लिए मना कर दिया तो युवक ने एक शख्स की जान ले ली ये शख्स कोई और नहीं ब्लकि युवती का पिता ही था।

जानिए क्या है पूरा मामला

जनपद मैनपुरी के थाना बरनाहल क्षेत्र के एक गांव में गांव के ही प्रधान का भाई एक युवती से जबरन दोस्ती करना चाह रहा था। दोस्ती के लिए मना करने पर पहले तो उसने युवती को लालच दिया लेकिन युवती ने इनकार कर दिया। युवक ने पहले तो सोने की चैन मोबाइल फोन एवं रुपए देने का लालच दिया इसके बाद भी युवती द्वारा मना करने पर उसके पिता भाई मां को मार डालने की धमकी दे दी।

युवती प्रधान के भाई के द्वारा दी गई धमकी देने के बाद भी उसके झांसे में नहीं आई जिसकी शिकायत युवती ने अपनी मां से की इस संबंध में युवती की मां ने छोटे भाई की शिकायत प्रधान से की तो प्रधान के भाई ने युवती के पिता को उस समय पीट-पीटकर मरणासन्न कर दिया।

युवती का पिता ट्रैक्टर से आलू लोड कर कोल्ड स्टोर के लिए गया था। जब वह देर रात के समय वापस नहीं आया तो परिजनों ने उसकी तलाश की तो गांव से 1 किलोमीटर दूर खेतों में खड़े ट्रैक्टर से 200 मीटर दूर घायल अवस्था में युवती का पिता लहूलुहान मिला। परिजनों ने घायल अवस्था में युवती के पिता को सैफई के ट्रामा हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पीड़ित परिवार की तरफ से प्रधान के भाई पर हत्या के आरोप लगाए गए हैं।

मैनपुरी से सत्येंद्र तिवारी की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: ड्यूटी के दौरान होमगॉर्ड को आया हार्ट अटैक, इलाज के दौरान मौत