Uttar Pradesh: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में छात्र के प्रति चेयरमैन की तानाशाही आई सामने, छात्रों ने निकाला प्रोटेस्ट

Share

Aligarh: आज अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (Aligarh Muslim University) के डक पॉइंट से लेकर बाबे सय्यद गेट तक छात्रों ने पैदल मार्च निकालकर चेयरमैन के प्रती विरोध दर्ज किया, छात्रों ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के मॉडर्न इंडियन लैंग्वेज विभाग के चेयरमैन पर उत्पीड़न के आरोप भी लगाए।

छात्र नेता आरिफ त्यागी ने बताया कि मॉडर्न इंडियन लैंग्वेज के चेयरमैन द्वारा पीएचडी छात्र माबूद का उत्पीड़न करने के विषय में आज एक मेमोरेंडम वाइस चांसलर के नाम डिप्टी प्रॉक्टर हशमत अली खान को दिया गया है।

मॉडर्न इंडियन लैंग्वेज विभाग के चेयरमैन मुस्ताक अहमद जरगर के ऊपर छात्र का उत्पीड़न करने नाजायज तरीके से परेशान करने आदि के आरोप लगाते हुए छात्रों ने प्रदर्शन भी किया।

वही जानकारी मिलते ही अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के डिप्टी प्रॉक्टर हशमत अली खान प्रॉक्टोरियल टीम के साथ बाबे सैयद गेट पर पहुंचे और छात्रों को समझाया और उनकी शिकायत पर जांच कर कार्यवाही का भरोसा दिया।

ये भी पढ़ें: Rabri Devi से सीबीआई कर रही है पूछताछ, लैंड फॉर जॉब स्कैम में सीबीआई का एक्शन

रिपोर्ट: संदीप शर्मा संवाददाता, भदोही