Advertisement

Rabri Devi से सीबीआई कर रही है पूछताछ, लैंड फॉर जॉब स्कैम में सीबीआई का एक्शन

Share
Advertisement

बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और लालू यादव (Lalu Yadav) की पत्नी राबड़ी देवी से सीबीआई (CBI) पूछताछ कर रही है। सीबीआई राबड़ी देवी से उनके आवास पर ही पूछताछ कर पहुंची है। आपको बता दें कि राबड़ी देवी से लैंड फॉर जॉब स्कैम के मामले में पूछताछ की जा रही है। उन्हें सीबीआई दफ्तर पर बुलाकर पूछताछ करनी थी लेकिन बाद में सीबीआई ने राहत देते हुए उनके आवास पर ही पूछताछ करने पहुंची है।

Advertisement

इससे पहले 28 फरवरी को दिल्ली की अदालत ने लालू परिवार को समन जारी किया था। अदालत ने समन जारी कर 15 मार्च को कोर्ट में पेश होने को कहा लेकिन इससे पहले ही सीबीआई उनके आवास पर पूछताछ करने के लिए पहुंच गई है। लालू परिवार समेत लैंड फॉर जॉब स्कैम के मामले में 14 लोगों को समन जारी किया गया था। लैंड फॉर जॉब स्कैम का मामला उस वक्त का है जब लालू यादव रेल मंत्री थे। आरोप है कि उन्होंने लोगों को जमीन के बदले रेलवे में नौकरी दी थी और इस जमीन को बहुत कम दामों पर बेचा गया था। जानकारी के लिए बता दें कि सीबीआई ने 18 मई को इस मामले में केस दर्ज किया था।

क्या है पूरा मामला

यह मामला 14 साल पुराना है जब लालू यादव रेल मंत्री थे। लालू पर आरोप है कि रेल मंत्री रहते हुए उन्होंने रेलवे में नौकरी देने के बदले में लोगों से उनकी जमीन ली थी। सीबीआई के मुताबिक, रेलवे (Railway) में पहले लोगों को ग्रुप डी (Group D) की नौकरी दी गई जब उन्होंने अपनी जमीन जायदाद का सौदा किया तो उन्हें रेगूलर कर दिया गया था। सीबीआई ने इस घोटाले में यह भी पाया कि रेलवे की तरफ से इन नौकरियों के लिए आधिकारिक तौर पर कोई विज्ञापन भी जारी नहीं किया था लेकिन जिन परिवारों ने अपनी जमीन दी उन्हें नौकरी पर रख लिया गया था।

सीबीआई का राजद प्रमुख पर यह भी आरोप है कि पटना में लालू यादव परिवार ने 1.5 लाख वर्ग फिट जम़ीन पर कथित तौर पर कब्जा कर रखा है। हालांकि इस जमीन को नकद खरीदा गया था यानी इन जमीनों की खरीदारी के लिए पैसे दिए गए थे लेकिन इन जमीनों को बहुत कम पैसों में बेच दिया गया था।

ये भी पढ़ें: लालू यादव देते थे जमीन के बदले नौकरी, अदालत ने जारी किया समन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *