Advertisement

Land for Job Scam: लालू यादव देते थे जमीन के बदले नौकरी, अदालत ने जारी किया समन

Share
Advertisement

बिहार के पूर्व के मुख्यमंत्री लालू यादव (Former Chief minister Of Lalu Yadav) पर पहले ही कई केस दर्ज हैं। इसके बावजूद लालू परिवार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं। दिल्ली की अदालत ने लालू यादव उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती को समन जारी किया है। लालू परिवार को यह समन ‘लैंड फॉर जॉब्स’ यानी ‘जमीन के बदले नौकरी घोटाला’ (land exchange job scam) मामले में भेजा गया है। इस घोटाले में दिल्ली अदालत ने लालू परिवार समेत 14 लोगों को समन जारी किया है।

Advertisement

15 मार्च को कोर्ट में पेशी

इस मामले में कार्ट ने सभी 14 आरोपियों को 15 मार्च को कोर्ट में पेश होने को कहा है। कोर्ट में पेशी के दौरान सभी आरोपियों से पूछताछ की जाएगी। इसके बाद सभी आरोपियों के लिए आरोप तय किए जाएंगे। जानकारी के लिए बता दें कि सीबीआई (CBI) ने 18 मई को मामले को लेकर केस दर्ज किया था।

क्या है ‘लैंड फॉर जॉब्स’ स्कैम

यह मामला 14 साल पुराना है जब लालू यादव रेल मंत्री थे। लालू पर आरोप है कि रेल मंत्री रहते हुए उन्होंने रेलवे में नौकरी देने के बदले में लोगों से उनकी जमीन ली थी। सीबीआई के मुताबिक, रेलवे (Railway) में पहले लोगों को ग्रुप डी (Group D) की नौकरी दी गई जब उन्होंने अपनी जमीन जायदाद का सौदा किया तो उन्हें रेगूलर कर दिया गया था। सीबीआई ने इस घोटाले में यह भी पाया कि रेलवे की तरफ से इन नौकरियों के लिए आधिकारिक तौर पर कोई विज्ञापन भी जारी नहीं किया था लेकिन जिन परिवारों ने अपनी जमीन दी उन्हें नौकरी पर रख लिया गया था। सीबीआई का राजद प्रमुख पर यह भी आरोप है कि पटना में लालू यादव परिवार ने 1.5 लाख वर्ग फिट जम़ीन पर कथित तौर पर कब्जा कर रखा है। हालांकि इस जमीन को नकद खरीदा गया था यानी इन जमीनों की खरीदारी के लिए पैसे दिए गए थे लेकिन इन जमीनों को बहुत कम पैसों में बेच दिया गया था।

इस तरह से हुई डील

‘लैंड फॉर जॉब्स स्कैम’ में देखा गया था कि नौकरी के लिए जो भी उम्मीदवार थे लगभग सभी की जमीने प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से लालू परिवार के हिस्से में आई थी। आइए आपको कुछ लैंड के बदले नौकरी देने की डील को समझाते हैं। सीबीआई ने शुरुआती जांच में पाया था कि 6 फरवरी 2008 को पटना के रहने वाले किशुन देव राव ने अपनी 3,375 वर्ग फीट की जमीन राबड़ी देवी (Rabri Devi) के नाम पर की थी। ये जमीन 3.75 लाख रुपये में बेची गई. उसी साल राव के परिवार के तीन सदस्यों राज कुमार सिंह, मिथिलेश कुमार और अजय कुमार को मुंबई में ग्रुप डी में भर्ती किया गया। इसी तरह नवंबर 2007 में पटना की रहने वाली किरण देवी ने अपनी लगभग 80 वर्ग फीट जमीन को लालू की बेटी मीसा भारती के नाम कर दी थी बाद में किरण देवी के बेटे को मुंबई में रेलवे में भर्ती कर दिया गया। इसी तरह के कई मामले हुए जब लोगों ने नौकरी के बदले अपनी जमीन लालू परिवार के नाम कर दी।

यह मामला तब का है जब केंद्र में यूपीए की सरकार थी। उस समय लालू यादव रेल मंत्री थे। जमीन के बदले नौकरी देने का ये सारा खेल उसी दौरान हुआ था। अब अदालत ने लालू परिवार समेत 14 आरोपियों को समन भेजा है। सभी आरोपियों को 15 मार्च को कोर्ट में पेश होना है।

ये भी पढ़ें: सेक्टर 122-नॉलेज पार्क लाइन, नोएडा-ग्रेटर नोएडा को जोड़ेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें