Advertisement

Terrorism: हिरासत में सरफराज मेमन, बड़े हमले की रच रहा था साजिश

Sarfraz Memon

Share
Advertisement

इंदौर से खतरनाक आतंकी सरफराज मेमन को हिरासत में ले लिया गया है। दरअसल फरवरी के शुरुआत में एनआईए (NIA)  को एक धमकी भरा मेल आया था। जिसमें एक युवक ने खुद को तालिबानी बताकर मुंबई में एक बड़े हमले की धमकी दी थी। मेल मिलने के बाद से ही एनआईए (NIA)  ने कई इलाकों में छापेमारी शुरू कर दी। साथ ही मुंबई पुलिस को सरफराज मेमन (Sarfraz Memon) की जानकारी देकर उसे खतरनाक घोषित किया था।

Advertisement

पुलिस ने सरफराज के माता-पिता को हिरासत में लिया

सरफराज इंदौर (Indore) के चंदन नगर इलाके की ग्रीन पार्क कॉलोनी (Green Park Colony) का रहने वाला है। जिसके बाद मुंबई पुलिस ने इसकी जानकारी इंदौर पुलिस को भी दी। जानकारी मिलने के बाद इंदौर पुलिस सरफराज मेमन को तलाशने उसके घर और दुकान पहुंची। जहां वह नहीं मिला। जिसके बाद पुलिस उसके माता पिता को पूछताछ के मामले में पुलिस स्टेशन ले गई।

खुद थाने पहुंचा सरफराज मेमन

मामले की सूचना मिलने के बाद वह पुलिस को फोन कर खुद थाने पहुंच गया। देर राज इंदौर पुलिस (Indore Police) ने उसे उसे हिरासत में लिया और पूछताछ की। जानकारी के मुताबिक सरफराज 15 बार चीन (China) और हांगकांग (Hongkong) जा चुका है। उसका कहना है कि वह बिजनेस के चलते वहां जाता था। विदेश से सस्ते मोबाइल खरीदकर देश में महंगे दामों में बेचा करता था

सरफराज ने ली थी आतंकी की ट्रेनिंग

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigation Agency) की रिपोर्ट के मुताबिक सरफराज 12 साल तक हांगकांग में रहा। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि वह चीन और पाकिस्तान से आतंकी ट्रेनिंग लेकर आया है। ट्रेनिंग लेने के बाद वह भारत में बड़ा हमला करने की फिराक में है। इंदौर पुलिस के बाद अब मुंबई एटीएस (Mumbai ATS) सरफराज से पूछताछ करेगा। पुलिस के पास 2016 से पहले का उसके पासपोर्ट का रिकार्ड नहीं है। बैंक खातों और फोन नबंरों की जांच भी चल रही है।

तुरंत हरकत में आई पुलिस और NIA

एनआइए (National Investigation Agency) को जानकारी मिली थी कि सरफराज मेमन मुंबई (Mumbai) का रहने वाला है। जिसके बाद एनआइए ने गुप्त इनपुट के बाद मुंबई पुलिस (Mumbai Police) को उसकी सूचना दी। सूचना मिलने के बाद मुंबई एटीएस हरकत में आई। मुंबई एटीएस ने इंदौर के इंटेलिजेंस डीसीपी (Intelligence DCP) रजत सकलेचा को बताया कि सरफराज इंदौर के ग्रीन पार्क कालोनी के फातमा अपार्टमेंट (Fatima Apartment) का रहने वाला है। जिसके बाद इंदौर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे हिरासत में लिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *