उत्तर प्रदेश सरकार ने रविवार को गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के गिरोह के सदस्य कमलेश सिंह “प्रधान” के एक आवास के अवैध हिस्से पर बुलडोजर चलवा दिया। आपको बता दें कि इस दौरान भारी पुलिस बल की तैनाती के बीच ढांचा हटाने की कार्रवाई की गई। ये कार्यवाई गाजीपुर जिले में की गई है।
प्रशासन की ये सख्ती कुख्यात अपराधियों और गुंडों के खिलाफ राज्य सरकार के चल रहे अभियान के बीच सामने आई है। इससे पहले पिछले महीने, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य विधानसभा में अपने संबोधन के दौरान कहा था कि यूपी सरकार राज्य में माफिया सांठगांठ को नष्ट कर देगी।
दरअसल, हाल ही में बजट सत्र के दौरान सूबे के मुख्यमंत्री ने कहा कि वो माफियों को मिट्टी में मिला देंगे। राज्य में माफिया को पालने के लिए समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला करते हुए सीएम ने कहा था कि उत्तर प्रदेश सरकार माफिया को खत्म कर देगी।
सपा पर साधा निशाना
सीएम योगी ने पिछली समाजवादी पार्टी की अगुवाई वाली सरकार को राज्य में अपराधियों और माफियाओं के पोषण और संरक्षण के लिए भी जिम्मेदार ठहराया।
उन्होंने कहा था, ‘समाजवादी पार्टी ने अपने कार्यकाल में न केवल माफियाओं का महिमामंडन किया बल्कि उन्हें माला पहनाई।’ मुख्यमंत्री ने सदन को यह भी आश्वासन दिया कि सरकार माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।









