UP: 20 साल से मकान में रह रहे परिवार को दबंगों ने बाहर निकाला, किया मकान पर कब्जा

UP: दबंगों द्वारा मकान पर कब्जा करने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 20 साल से मकान में रह रहे परिवार को बाहर कर दबंगों ने पुलिस की मिली भगत से मकान का ताला तोड़ कर मकान को अपने कब्जे में ले लिया है। पीड़ित ने जब इस बात की शिकायत पुलिस से की तो पुलिस ने आनाकानी करते हुए दबंगों का ही साथ दिया है।
दरअसल मामला थाना टप्पल के पीपली गांव का है। जहां 20 साल से मकान में रह रहे परिवार को दबंगों ने बाहर निकाल कर मकान पर कब्जा कर लिया है। इस बात की सूचना पीड़ित परिवार ने पुलिस को दी तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित को थाने ले गई। पीड़ित से तहरीर लिखने को कहा जब पीड़ित परिवार थाने में तहरीर लिख रहा था, वहीं दूसरी ओर दबंग पीड़ित परिवार के मकान का ताला तोड़कर उस पर कब्जा करने में लगे हुए थे। मकान का ताला तोड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसके बाद भी पुलिस पीड़ित का साथ ना देते हुए दबंगों का साथ दे रही है। पीड़ित परिवार का कहना है कि तहरीर एवं वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर संबंधित अधिकारियों को दबंगों के खिलाफ उचित कार्रवाई करनी चाहिए।
ये भी पढ़ें: पत्नी है नाराज़, पुलिस निरीक्षक ने मांगी छुट्टी, जानें पूरा मामला
रिपोर्ट – संदीप शर्मा (अलीगढ़)