
शराब नीति मामले में सीबीआई द्वारा गिरफ्तार दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) का सोमवार को डॉक्टरों की एक टीम ने मेडिकल जांच की है। आपको बता दें कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने अपने मुख्यालय में चिकित्सा परीक्षण कराया क्योंकि कानून और व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए उन्हें एम्स नहीं ले जाया जा सका। आज सिसोदिया को राउज एवेन्यू डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ले जाया जाएगा और सेशन कोर्ट में पेश किया जाएगा।
ऐसे अनुमान लगाए जा रहे हैं कि सीबीआई मनीष सिसोदिया की दो हफ्ते की हिरासत की मांग कर सकती है। आपको बता दें कि इससे पहले जांच एजेंसी ने उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश करने की योजना बनाई थी।
दक्षिण दिल्ली के लोधी रोड स्थित सीबीआई के मुख्यालय में जाने से पहले सिसोदिया प्रार्थना के लिए राजघाट गए थे। इसके बाद वो 11.10 बजे मुख्यालय पहुंचे। उनसे आठ घंटे से ज्यादा के लिए पूछताछ की गई थी। इसके बाद देर शाम उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
रविवार को आबकारी नीति घोटाले में उपमुख्यमंत्री सिसोदिया को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पूरे दिन दिल्ली में बयान बाजी और प्रदर्शन का सिलसिला चलता रहा। आपको बता दें कि बीते दिन पुलिस ने आप पार्टी के 50 नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया था।
ये भी पढ़ें: Manish Sisodia Arrest: AAP और CBI मुख्यालय पर भारी पुलिस बल तैनात