Delhi NCRराज्य

Delhi: पकड़ा गया पुलिस को चैलेंज करने वाला नाबालिग, इंस्टाग्राम पर लाइव आकर बताता था कहां करेंगे वारदात

Delhi: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे नाबालिग को पकड़ा है जो खुद पर केस दर्ज करवाने के लिए वारदात करता था। इस गिरोह में कई नाबालिग व बालिग हैं। आपको बता दें कि ये जिस केस में बंद होना चाहते थे, उसी हिसाब से इंस्टाग्राम पर अपनी एक ID बनाते थे। इन्होने मकोका, धारा 307 व 302 नाम से ID बना रखी थी।

इंस्टाग्राम पर लाइव आकर देते थे सुचना

खास बात यह है कि ये लोग वारदात से एक दिन पहले खुद इंस्टाग्राम पर लाइव आकर बताते थे कि अगले दिन वहां वारदात करने जा रहे हैं? इस तरह से वे पुलिस व पूरे सिस्टम को चैलेंज करते थे और अगले दिन ये वारदात कर भी देते थे। आपको बता दें कि हाल ही में इन्होंने एक व्यक्ति की हत्या करने का लाइव किया था। हालांकि पुलिस ने नाबालिग को समय पर पकड़ लिया इसलिए उस व्यक्ति की हत्या होने से बच गई।

एक्शन फिल्मों से थे प्रभावित

आपको बता दें कि यह लोग बॉलीवुड मूवी ‘शूटआउट एट लोखंडवाला’ जैसी एक्शन फिल्मों से प्रभावित थे। गैंग का मास्टरमाइंड लारेंस बिश्नोई से प्रभावित बताया गया है। ये नाबालिग एक बार पुलिस पर भी फायरिंग कर चुके हैं। जानकारी के अनुसार नाबालिग के बालिग होने में सिर्फ 18 दिन बचे हैं। आरोपी नाबालिग अगले माह 5 मार्च को बालिग हो जाएगा।

ये भी पढ़ें : Delhi double murder: पति ने चाकू से गोदकर की पत्नी-बेटे की हत्या

Related Articles

Back to top button