MP: शनिवार को भारत आएंगे 12 दक्षिण अफ्रीकी चीते, कूनो पार्क स्वागत के लिए तैयार

Share

ऑपरेशन चीती के तहत महीनों की देरी के बाद, दक्षिण अफ्रीका से 12 चीते आखिरकार 18 फरवरी को मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में पहुंचेंगे। बता दें कि, पिछले साल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर नामीबिया से ऐसे आठ चीते लाए गए थे।


इन चीतों में सात नर और पाँच मादाएं हैं। मिली जानकारी के अनुसार भारतीय वायु सेना (IAF) के परिवहन विमान में हज़ारों मील दूर अपने नए घर की यात्रा ओआर टैम्बो अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे, गौतेंग, दक्षिण अफ्रीका से शुक्रवार शाम को शुरू करेंगी।


बता दे कि, ये सभी दक्षिण अफ्रीकी चीते सबसे पहले शनिवार सुबह मध्य प्रदेश में ग्वालियर वायु सेना के अड्डे पर पहुंचेंगे और 30 मिनट बाद उन्हें भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टरों द्वारा लगभग 165 किमी दूर श्योपुर जिले के केएनपी पहुंचाया जाएगा। साथ ही दोपहर 12 बजे केएनपी पर उतरने के बाद, उन्हें आधे घंटे के बाद क्वारंटीन बोमा में रखा जाएगा।


वहीं, विशेषज्ञों का कहना है कि दक्षिण अफ्रीका के एक प्रतिनिधिमंडल ने पिछले साल सितंबर की शुरुआत में केएनपी का दौरा किया था ताकि दुनिया के सबसे तेज़ भूमि वाले जानवरों के आवास के लिए वन्यजीव अभयारण्य में व्यवस्था देखी जा सके। साथ ही स्थानांतरण के लिए पिछले महीने भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर भी किए गए थे।


आपको बता दें कि, दक्षिण अफ्रीका ने भारत को ये चीते दान की हैं। तो वहीं जानकारी के अनुसार भारत को प्रत्येक चीता को स्थानांतरित करने से पहले अफ्रीकी राष्ट्र को पकड़ने के लिए 3,000 डॉलर का भुगतान करना होगा।