Madhya Pradeshराज्य

Ujjain: भगवान शिव के अलग-अलग रूपों का होगा श्रृंगार, यहां से मंगाई जाएगी सामग्रियां

महाशिवरात्रि का त्योहार आते ही उज्जैन(Ujjain) का महाकाल दरबार एक महीने पहले से ही सजकर तैयार होने लगता है। उज्जैन में भगवान महाकाल के अलग-अलग रूपों का श्रृंगार करने के लिए दूर-दूर से सामग्रियां मंगाई जा रही है। भगवान महाकाल उमा महेश, घटाटोप, चंदन श्रृंगार के रूप में दर्शन दे चुके हैं। अभी मन महेश, शिव तांडव, छबीना रूप के दर्शन होना बाकी है।

हल्दी और मेहंदी की गई अर्पित

भगवान महाकाल को शिव नवरात्रि के दौरान चंदन और भांग के साथ जलाधारी पर हल्दी भी अर्पित की जाती है। इसके अलावा मंदिर परिसर में स्थित माता पार्वती को मेहंदी लगाई जाती है। इस परंपरा को कई दशकों से निभाया जा रहा है। महाशिवरात्रि पर्व के दौरान शिव भक्तों द्वारा मंदिर परिसर में अलग-अलग भजनों के जरिए भी भगवान महाकाल की स्तुति की जाती है।

महाकाल के दर्शन के लिए एडवाइजरी जारी

महाकाल दर्शन करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं से पुलिस ने अपील की है कि वह नियमों का पालन कर पुलिस का सहयोग करें। मंदिर दर्शन व्यवस्था मार्ग में सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। मुख्य पार्किंग कर्कराज महादेव की रहेगी, जहां चार पहिया वाहन खड़े किए जा सकेंगे।

ये भी पढ़ें : Ujjain news: महाकाल के दरबार पहुंची टीवी एक्ट्रेस, कहा- दिल खुश हो गया, धन्य हो गई मैं

Related Articles

Back to top button