Uttar Pradeshराज्यवायरल

Ghaziabad: रोड पर स्टंट करने वालों की खैर नहीं, पुलिस ने बनाया ये मास्टर प्लान

Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में स्टंट के काफी ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। वैसे तो पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है लेकिन उसके बावजूद भी लोग रोड पर स्टंट, बर्थडे पार्टियां और रील बनाते नजर आ रहें है। अब गाजियाबाद पुलिस ने जिले में स्टंट को रोकने के लिए प्लान तैयार किया है।

गाजियाबाद पुलिस का मास्टर प्लान

गाजियाबाद में लोग जिन स्थानों पर सबसे ज्यादा स्टंट करते है रील बनाते है, उन जगहों पर गाजियाबाद पुलिस ने कैमरे लगाने का फैसला लिया है। देश के पहले सिंगल पिलर एलिवेटेड रोड पर गाजियाबाद पुलिस अब CCTV कैमरे लगाने जा रही है। इन कैमरों का कंट्रोल ट्रैफिक कंट्रोल रूम पर होगा। इसके बाद अगर कोई भी व्यक्ति गाजियाबाद के किसी भी इलाके या रोड पर स्टंट करता हुआ या रील बनता हुआ पुलिस को दिखाई देगा तो तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंचेगी और आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी।

ये भी पढ़ें :Ghaziabad Crime: गाजियाबाद में खौफनाक वारदात, पति ने इस वजह से पत्नी को उतारा मौत के घाट

कुछ-कुछ दूरी पर लगेंगे सीसीटीवी

बताया जा रहा है कि एलिवेटेड रोड पर कुछ-कुछ दूरी पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। जिनका कंट्रोल सीधा गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस के पास होगा अगर कोई भी स्टंट करते हुए व्यक्ति सीसीटीवी कैमरे में दिखाई देगा तो पुलिस मौके पर पहुंचकर आरोपी को धर दबोचेगी।

10.82 किमी लंबा है एलिवेटेड रोड

यातायात पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गाजियाबाद में सबसे ज्यादा स्टंट एलिवेटेड रोड पर होते हैं। आपको बता दें कि एलिवेटेड रोड की लम्बाई 10.82 किलोमीटर है। गाजियाबाद की यातायात पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद वह संज्ञान लेती है और स्टंट करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करती है।

Related Articles

Back to top button