
भाईजान सलमान खान आज अपना 57वां जन्मदिन मना रहे है। सलमान खान के जन्मदिन के मौके पर एक ग्रैंड पार्टी आयोजित की गई। ये पार्टी सलमान की बहन अर्पिता के पति आयुष शर्मा के घर पर आयोजित हुई ।
इस पार्टी में कई बॉलीवुड स्टार्स पहुंचे। इस पार्टी में शाहरुख खान, सुनिल शेट्टी, सोहेल खान, अरबाज खान, जेनेलिया डिसूजा, रितेश देशमुख, सोनाक्षी सिन्हा और कार्तिक आर्यन समेत कई बड़े बॉलीवुड सितारों ने शिरकत की ।

सलमान खान की इस पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इस पार्टी में शाहरुख खान ने भी शिरकत की । सलमान ने पार्टी के अलावा पैपराजी के साथ भी केक काटा। पेपराजी सलमान खान के लिए केक लेकर पहुंचे थे ।
सलमान का ये अंदाज देखकर फैंस काफी खुश नजर आए । वहीं पैपराजी के साथ सलमान का ये व्यवहार भी फैंस को बेहद पसंद आ रहा है ।