बड़ी ख़बरमनोरंजन

ORMAX TRP 50th Week: ‘अनुपमा’ को ‘बिग बॉस 16’ ने दी कड़ी टक्कर, लुढ़की ‘गुम है किसी के प्यार में’ की रेटिंग

ऑरमैक्स टीआरपी सामने आ गई है । आरमैक्स मीडिया ने 50वें वीक की टीआरपी लिस्ट जारी कर दी है । आइए जानते है कि इस बार किस शो ने बाजी मारी है । कौन सा शो किस नंबर पर चल रहा है ।

अनुपमा

रुपाली गांगुली का शो अनुपमा हर बार की तरह इस बार भी पहले नंबर पर बना हुआ है । इस बार इस शो को 71 रेटिंग मिली है।

तारक मेहता का उल्टा चश्मा

ये शो दूसरे नंबर पर रहा । तारक मेहता को भी 71 रेटिंग मिली है । लेकिन दर्शकों की पहली पसंद अनुपमा रहा है।

बिग बॉस 16

इस शो ने सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए नंबर 3 पर अपनी जगह बनाई है। इस शो को 68 रेटिंग मिली है ।

ये रिश्ता क्या कहलाता है

प्रणाली राठौड़ और हर्षद चोपड़ा का ये शो नंबर 4 पर अपनी जगह बनाने में कामयाब रहा । इस शो को भी 68 रेटिंग मिली है ।

कौन बनेगा करोड़पति 14

अमिताब बच्चन का ये शो भले ही बंद होने वाला है । लेकिन इस वक्त ये 5वें नंबर पर है । इस शो को भी 68 रेटिंग मिली है ।

इंडियन आइडल 13

सिंगिग बेस रिएलिटी शो 6वें नंबर पर है । इस शो को भी 68 रेटिंग ही मिली है ।

 गुम है किसी के प्यार में

सई और विराट का ये शो अपनी पोजिशन से नीचे आ गया है । इस शो को 7वां स्थान मिला है । और इसे 67 रेटिंग मिली है ।

 द कपिल शर्मा शो

कपिल शर्मा का ये शो 8वें नंबर पर है । और इस दर्शकों ने 66वीं रेटिंग दी है ।

नागिन 6

एकता कपूर का ये शो 9वें नंबर पर काबिज है । इस फैंस ने 61 रेटिंग दी है ।

भाग्य लक्ष्मी

ऐश्वर्या खरे स्टारर ‘भाग्य लक्ष्मी’ की रेटिंग में भी घटना-बढ़ना लगा हुआ है। ये शो 10वें नंबर पर पहुंच गया है। ‘भाग्यलक्ष्मी’ को इस सप्ताह 60 रेटिंग मिली है।

Related Articles

Back to top button