Pathaan Release से पहले शाहरुख खान ने किए माता वैष्णों देवी के दर्शन, फिल्म की सक्सेस के लिए की प्रार्थना

शाहरुख खान की जल्द ही पठान मूवी आने वाली है । ऐसे में वो भगवान के दर पर मत्था टेकते नजर आ रहे है । कुछ दिन पहले ही शाहरुख ने उमराह किया था । अब शाहरुख खान माता वैष्णों देवी के दर्शन करने पहुंचे ।
जीहां बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान इन दिनों भगवान को याद कर रहे हैं। मक्का में उमराह के बाद अब शाहरुख खान माता वैष्णो देवी के मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचे। देवी के दर्शन के लिए शाहरुख ने मंदिर में पहुंचकर ना सिर्फ देवी मां के सामने माथा टेका बल्कि अपनी आने वाली फिल्मों की सक्सेस के लिए प्रार्थना भी की।
SRK recently visited Mata Vaishnodevi to seek blessings.pic.twitter.com/Cr17b9N7gz
— Shah Rukh Khan Fc – Pune ( SRK Fc Pune ) (@SRKFC_PUNE) December 12, 2022
अब वैष्णों देवी मंदिर दर्शन से शाहरुख खान का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक्टर सिक्योरिटी के बीच मंदिर में प्रवेश करते नजर आ रहे हैं। शाहरुख का इस तरह मंदिर जाना फैंस को बेहद पसंद आ रहा है ।