Pathaan Release से पहले शाहरुख खान ने किए माता वैष्णों देवी के दर्शन, फिल्म की सक्सेस के लिए की प्रार्थना

Share

शाहरुख खान की जल्द ही पठान मूवी आने वाली है । ऐसे में वो भगवान के दर पर मत्था टेकते नजर आ रहे है । कुछ दिन पहले ही शाहरुख ने उमराह किया था । अब शाहरुख खान माता वैष्णों देवी के दर्शन करने पहुंचे ।

जीहां बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान इन दिनों भगवान को याद कर रहे हैं। मक्का में उमराह के बाद अब शाहरुख खान माता वैष्णो देवी के मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचे। देवी के दर्शन के लिए शाहरुख ने मंदिर में पहुंचकर ना सिर्फ देवी मां के सामने माथा टेका बल्कि अपनी आने वाली फिल्मों की सक्सेस के लिए प्रार्थना भी की।

अब वैष्णों देवी मंदिर दर्शन से शाहरुख खान का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक्टर सिक्योरिटी के बीच मंदिर में प्रवेश करते नजर आ रहे हैं। शाहरुख का इस तरह मंदिर जाना फैंस को बेहद पसंद आ रहा है ।