
अभिनेता परितोष त्रिपाठी शादी के बंधन में बंध गए । मामजी के नाम से मशहूर अभिनेता अब उत्तराखंड के दामाद बन गए हैं। परितोष ने पिथौरागढ़ की मीनाक्षी के साथ विवाह किया है । परितोष त्रिपाठी की शादी में कई बॉलीवुड सितारों ने शिरकत की ।
एक्टर की शादी देहरादून के किमाड़ी अतरक्षिया रिजॉर्ट में हुई । परितोष की शादी में पंकज त्रिपाठी ने भी बधाई दी है । एक्टर की शादी के पहले मेहंदी और संगीत का कार्यक्रम भी रखा गया ।
शादी के दौरान रिजॉर्ट में किसी भी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई। एक्टर की शादी में अभिनेता पंकज त्रिपाठी और सांसद रवि किशन का माला और टोपी पहनाकर स्वागत किया गया। शादी में गीता कपूर समेत कई अभिनेता और अभिनेत्री पहुंचे हैं।
आपको बता दे कि परितोष त्रिपाठी की शादी पिथौरागढ़ की रहने वाली मीनाक्षी से हुई है। उन्होंने शादी के लिए मुंबई दिल्ली नहीं बल्कि उत्तराखंड की चुना। एक्टर को लगातार फैंस शादी की बधाइयां दे रहे है ।