Bhediya Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर आते ही ‘भेड़िया’ का धमाका! जानें फिल्म का फर्स्ट डे कलेक्शन

Bhediya Box Office Collection
Share

Bhediya Box Office Collection: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और एक्ट्रेस कृति सेनन की फिल्म भेड़िया बीते शुक्रवार को रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म का काफी समय से लोग इंतजार कर रहे थे. फिल्म का जबसे ट्रेलर सामने आया है, तभी से तमाम दर्शकों के बीच फिल्म देखने का खासा उत्साह देखने मिला है. अब जब यह फिल्म रिलीज हो गई तब लोगों का इस फिल्म को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है.

बॉक्स ऑफिस पर आते ही ‘भेड़िया’ का धमाका!

वहीं फिल्म की रिलीज के बाद हर किसी का ध्यान इसके ओपनिंग बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर रहता है. फिल्म ‘भेड़िया’ के टीजर और ट्रेलर को तो ऑडियंस ने काफी पसंद किया था और गाने भी इस फिल्म के सुपरहिट रहे थे. इसका निर्देशन ‘स्त्री’ जैसी कॉमेडी हॉरर फिल्म बनाने वाले अमर कौशिक ने किया है, जिसे दर्शकों ने बेहद पसंद किया था.

जानें फिल्म का फर्स्ट डे कलेक्शन

वहीं लगभग 60-70 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म का फर्स्ट डे कलेक्शन भी सामने आ गया है. मीडिया रिपोर्ट्स और शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन 7 करोड़ के आसपास कमाई की है. देखा जाए तो बजट के हिसाब से फिल्म का ओपनिंग कलेक्शन ठीक ठाक है. साथ ही ऐसा माना जा रहा है कि फिल्म अच्छा प्रदर्शन करने में भी कामयाब रहेगी.

अन्य खबरें